PM Kisan Tractor Yojana: ट्रैक्टर खरीदने के लिए सब्सिडी? क्या सरकार दे रही किसानों को पैसा? जानें
PM Kisan Tractor Yojana नाम से एक वेबसाइट सामने आई है, जो खुद को सरकारी वेबसाइट के तौर पर पेश कर रही है. इसका वेबसाइट URL है- kisantractorsyojana.in.
PM Kisan Tractor Yojana: अगर आप किसानी करते हैं और ट्रैक्टर खरीदने वाले हैं तो थोड़ा सावधानी बरतें. PM Kisan नाम से मोदी सरकार की योजनाओं का सहारा लेते हुए फ्रॉडस्टर्स ऐसी कई फ्रॉड वेबसाइट्स चला रहे हैं. अगर आपने भी सुना है कि केंद्र सरकार ट्रैक्टर खरीदने के लिए किसानों को सब्सिडी दे रही है, तो संभल जाइए. दरअसल, PM Kisan Tractor Yojana नाम से एक वेबसाइट सामने आई है, जो खुद को सरकारी वेबसाइट के तौर पर पेश कर रही है. इसका वेबसाइट URL है- kisantractorsyojana.in.
PIB ने किया फैक्ट चेक
सरकारी मीडिया वेबसाइट PIB की FactCheck टीम ने 'X' पर इस योजना का फैक्ट चेक किया है. पोस्ट में बताया गया है कि सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है. PIB Fact check ने कहा, "एक फर्जी वेबसाइट झूठा दावा कर रही है कि कृषि मंत्रालय किसानों को 'PM Kisan Tractor Yojana' के तहत ट्रैक्टर खरीदने पर सब्सिडी दे रही है." पोस्ट में कहा गया है कि यह वेबसाइट धोखाधड़ी कर रही है और इसपर विश्वास नहीं किया जाना चाहिए. कृषि मंत्रालय ऐसी कोई स्कीम नहीं चला रही है.
PM Kusum Yojana भी आई है निशाने पर
अभी कुछ दिनों पहले फर्जीवाड़े का शिकार सरकार का प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (PM KUSUM Yojana) बना था. इस योजना के तहत किसानों को सिंचाई के लिए सोलर पंप (Solar Pump) खरीदने पर सब्सिडी दी जाती है. लेकिन यहां भी किसानों को बेवकूफ बनाने का काम हो रहा था.
सरकार ने किया था सावधान
इसपर केंद्र सरकार ने धोखाधड़ी करने वाली वेबसाइट्स से किसानों को सावधान किया था. सरकार ने कहा, मंत्रालय को जानकारी मिली है कि कई फर्जी वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन आवेदकों से PM KUSUM Yojana के नाम पर किसानों से सोलर पंप (Solar Pump) के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के साथ रजिस्ट्रेशन फीस और पंप की कीमत ऑनलाइन भुगतान करने को कह रहे हैं. बहुत सी फर्जी वेबसाइट्स सरकारी वेबसाइट बनकर लोगों से पैसे ऐंठ रही थीं. ऐसे में किसानों को सलाह है कि वो किसी भी वेबसाइट पर कोई आवेदन डालने या अपनी जानकारी साझा करने से पहले एक बार जरूर चेक कर लें कि वो सही वेबसाइट है या नहीं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें