PM Kisan Samman Nidhi: इन किसानों को वापस करनी पड़ सकती है किस्त, लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: अगर अपात्र किसान इस योजना के तहत किस्त का लाभ उठा रहे हैं तो सरकार की ओर से उन पर कार्रवाई की जा सकती है.
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: किसानों का सशक्तिकरण करने के लिए मोदी सरकार की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना चलाई जाती है. इसका उद्देश्य किसानों की आय को दोगुना करना है और इस योजना के तहत किसानों के खाते में हर साल 4 महीने में एक बार 2000 रुपए की किस्त सरकार की ओर से जारी की जाती है. यानी कि सरकार की ओर से साल भर में 6000 रुपए किसानों के खाते में सीधे ट्रांसफर होते हैं. लेकिन इस योजना के तहत कुछ लोग पात्रता का क्राइटीरिया को पूरा ना करते हुए भी गलत तरीके से योजना का फायदा उठा लेते हैं. ऐसे में सरकार ने एक्शन तेज कर दिया है और अपात्र लोगों की एक लिस्ट जारी की है, जिनसे 2000 रुपए की किस्त वापस ली जाएगी.
अपात्र पाए जाने पर लौटानी पड़ सकती है किस्त
बता दें कि अगर कोई किसान सरकार की ओर से बनाए गए पात्रता के नियमों का उल्लंघन करता है और अपात्र होते हुए इस योजना का लाभ उठाता है तो सरकार की ओर से उस पर कार्रवाई की जा सकती है. अगर आप अपात्र पाए जाते हैं तो आपको किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिली किस्त को वापस करना होगा. ऐसे में आप अपात्र लिस्ट में हैं या नहीं, ये जानना बहुत जरूरी है.
ऐसे चेक कर सकते हैं अपना नाम
- पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- फार्मर कॉर्नर पर क्लिक करके रिफंड वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
- आधार नंबर, बैंक नंबर या मोबाइल नंबर में से किसी एक को दर्ज करें
- स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कोड को क्लिक करें और Get Data पर क्लिक करें
इतना करने के बाद अगर आपको स्क्रीन पर 'You Are Not Eligible For Any Refund Amount' का मैसेज नजर आता है तो इसका मतलब ये हुआ कि आपको अपनी किस्त के पैसे वापस नहीं करने हैं. लेकिन अगर रिफंड का ऑप्शन नजर आ रहा है तो आपको पैसे वापस करने होंगे.
सरकार की ओर से नोटिस होगा जारी
अगर किसान गलत तरीके से इस योजना का लाभ उठा रहे हैं तो सरकार की ओर से ऐसे लोगों को नोटिस भेजा जा रहा है. उस नोटिस में सरकार की ओर से किस्त लौटाने के लिए कहा जा रहा है. अगर अपात्र किसान सरकार को किस्त वापस नहीं करेंगे तो उन पर कार्रवाई भी की जा सकती है.