PM Kisan Samman Nidhi Scheme: देश में किसानों के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं में पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) सबसे पॉपुलर योजनाओं में से एक है. साल 2018 के अंत से ही मोदी सरकार देश में छोटे और गरीब किसानों की मदद के लिए ये योजना चला रही है, इसे पीएम किसान योजना भी कहते हैं. सरकार इस योजना के तहत किसानों को साल में 6,000 रुपये की रकम सीधे उनके अकाउंट में जारी करती है, जिससे वो खेती से जुड़े अपने खर्चे में लगा सकते हैं. इस रकम को चार किस्तों में दो-दो हजार करके बांटा जाता है. इस योजना में शामिल होने के लिए कुछ शर्तें पूरी करनी होती हैं, इन शर्तों पर खरे उतरने वाले किसानों को ही इसका लाभ मिलता है. और उन्हें इसके लिए कुछ दस्तावेज देने होते हैं. लेकिन  सबसे बड़ी बात, योजना का लाभ लेते रहने के लिए किसानों को केवाईसी कराना अनिवार्य है.

पीएम किसान योजना में ई-केवाईसी कराना अनिवार्य

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम किसान निधि की आखिरी किस्त (13वीं किस्त) को फरवरी, 2023 में जारी हुई थी. अब जल्दी ही किसान निधि की 14वीं किस्त (PM Kisan Yojana 14th installment) किसान भाइयों को उनके बैंक अकाउंट में ट्रासंफर कर दी जाएगी. 14वीं किस्त जारी होने से पहले आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों को सुनिश्चित कर लेना चाहिए. इनमें से पीएम किसान ई-केवाईसी सबसे महत्वपूर्ण है. अगर आपका e-kyc प्रोसेस पूरा नहीं होगा तो आपका पैसा रुक सकता है, इसीलिए आपको पीएम किसान की केवाईसी (पीएम किसान ई-केवाईसी) तुरंत करवा लेनी चाहिए. जिन किसानों ने ई केवाईसी नहीं कराया है उन्हें उनकी अगली किस्त नहीं मिल पाएगी.

pmkisan.gov.in वेबसाइट पर सरकार ने बताया है कि PMKISAN के लिए रजिस्टर कराने वाले किसानों के लिए eKYC कराना अनिवार्य है. पीएम किसान पोर्टल पर OTP बेस्ड ईकेवाईसी कराई जा सकती है. बायोमीट्रिक बेस्ड ईकेवाईसी कराने के लिए आप करीबी CSC सेंटर भी जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना में लाभ चाहिए तो तैयार रखें ये डॉक्यूमेंट, तभी सरकार भेजेगी पैसा

पीएम किसान योजना में ई-केवाईसी कैसे करें? (how to e-kyc for PM Kisan)

- सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.

- होमपेज पर आने के बाद दाईं तरफ ई-केवाईसी ऑप्शन पर क्लिक करें.

- अब अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें 

- सर्च पर क्लिक करें. 

- अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें जोकि आधार से लिंक्ड है.

- आपको अपने मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा. उसे संबंधित स्थान पर दर्ज करें.

- अंत में सबमिट पर क्लिक करें. आपका केवाईसी प्रोसीजर पूरा हो गया है.

Pm Kisan e-KYC कराना क्यों जरूरी है?

पीएम किसान योजना के अंतर्गत किसानों को दी जाने वाली किस्त के लिए Pm Kisan e-KYC करवाना अनिवार्य किया गया है, e-KYC यानी ऑनलाइन Know Your Customer. इसे करवाना सभी लाभार्थी किसानों के लिए इसलिए जरूरी है क्योंकि इससे योजना के तहत सभी लाभार्थी और पात्र किसानों की जानकारी सरकार के पास रहेगी और इससे उनके लिए सरकारी योजनाओं का लाभ लेना आसान होगा. इससे योजना का दुरुपयोग होने से भी रोका जा सकता है क्योंकि ऐसे अकाउंट्स भी देखे गए हैं, जो योजना के पात्र नहीं होने के बावजूद गलत तरीके से इसका लाभ ले रहे हैं. ऐसे में इन अकाउंट्स की पहचान करने में केवाईसी मदद करता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें