PM Kisan Samman Nidhi Scheme: 13वीं किस्त का कर रहे हैं इंतजार, तो निपटा लें ये काम- वरना खाते में नहीं आएंगे ₹2000
PM Kisan Samman Nidhi Scheme: 13वीं किस्त आने में अभी काफी समय है, लेकिन इसका इंतजार देशभर के सभी किसान कर रहे हैं. अगर आपको किस्त में कोई अड़चन नहीं चाहिए, तो इन नियमों को करें फॉलो.
PM Kisan Samman Nidhi 2023: पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) का अगर आप भी फायदा लेते हैं, तो उसके लिए थोड़ा इतजार करना होगा. बता दें, 13वीं किस्त आने में अभी काफी समय है, लेकिन इसका इंतजार देशभर के सभी किसान कर रहे हैं. इसके तहत प्रत्येक लाभार्थी किसान को 2000-2000 रुपए उनके खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं. इस बीच पीएम किसान सम्मान निधि पाने वाले दिल्ली-NCR समेत देश भर के किसानों के लिए बड़ीं खबर है. बता दें, केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) के तहत पीएम किसान की 13वीं किस्त के लिए बड़ा बदलाव किया है, जिससे कोई गड़बड़ी करके स्कीम का फायदा न ले सके.
लैंड रिकॉर्ड्स का वेरिफिकेशन हुआ जरूरी
दरअसल गड़बड़ियों के कई मामले दर्ज किए गए हैं, जहां भविष्य में संभावित धांधली के मद्देनजर पीएम किसान योजना को लेकर नियमों को काफी सख्त किया गया है. ऐसे में हर किसान को इस योजना में अपने जमीन के कागजात का इसके तहत प्रत्येक लाभार्थी किसान को सबसे पहले अपनी जमीन के कागजात का वेरिफिकेशन कराना जरूरी है. ऐसे में लाभार्थी किसान लैंड रिकॉर्ड्स का वेरिफिकेशन जरूर करा लें. अगर किसान बताए गए इन नियमों का पालन नहीं करते हैं, तो उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त से बाहर कर दिया जाएगा, जिसमें लाभार्थी किसान को 2000 रुपए दिए जाएंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
राशन कार्ड की कॉपी जमा करने से नहीं चलेगा काम
पीएम किसान सम्मान निधि का पूरा फायदा पाने के लिए सिर्फ राशन कार्ड की कॉपी ही जरूरी नहीं है. अगर आप जनवरी तक 13वीं किस्त में कोई अड़चन नहीं चाहते, तो इसके लिए आपको पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाकर राशन कार्ड की सॉफ्ट कॉपी की पीडीएफ फाइल बनाकर अपलोड करनी होगी.
बैंक अकाउंट से आधार कार्ड करा लें लिंक
अगर किसान 13वीं किस्त का फायदा जनवरी महीने में चाहते हैं, तो उन्हें 2000 रुपए पाने के लिए आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक कराना जरूरी होगा. दरअसल, इसका फायदा पाने के लिए संबंधित किसान का आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए. इसके बाद ही किसानों के अकाउंट में 13वीं किस्त के रूप में 2000 रुपए आएंगे.
कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन?
एलिजिबल किसानों को किसान सम्मान निधि पाने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना है. इसके बाद किसानों को ‘New Farmer Registration’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. प्रोसेस के अगले चरण में संबंधित किसान को अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा. इसके साथ ही कैप्चा कोड डालकर राज्य को चुनना होगा और आगे की प्रक्रिया निर्देशानुसार करनी होगी.
03:04 PM IST