PM-KISAN Scheme के तहत इन किसानों को नहीं मिली 13वीं किस्त, जानिए किस वजह से रह जाता है पैसा
PM-KISAN Scheme: होली से पहले किसानों के लिए बड़ी खबर रही क्योंकि अब किसानों के खाते में 13वीं किस्त के तहत 2000 रुपए ट्रांसफर कर दिए गए हैं. इस दौरान केंद्र सरकार ने 16 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का फंड किसानों के खाते में ट्रांसफर किया.
PM-KISAN Scheme: होली से पहले केंद्र सरकार ने देश के करोड़ों किसानों को बड़ी खुशखबरी दी. मोदी सरकार ने पीएम-किसान (PM-KISAN) स्कीम के तहत 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 13वीं किस्त (13th Installments) जारी कर दी. होली से पहले किसानों के लिए बड़ी खबर रही क्योंकि अब किसानों के खाते में 13वीं किस्त के तहत 2000 रुपए ट्रांसफर कर दिए गए हैं. इस दौरान केंद्र सरकार ने 16 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का फंड किसानों के खाते में ट्रांसफर किया. हालांकि कुछ किसान ऐसे भी हैं, जिनके खाते में 13वीं किस्त का फायदा नहीं पहुंचा है. बता दें कि देश के किसानों को आर्थिक तौर पर मजबूती देने और किसानों की आय को दोगुना करने के लिए पीएम-किसान सम्मान निधि (PM-KISAN Samman Nidhi) की शुरुआत की गई थी और इसके तहत हर साल किसानों को 6000 रुपए दिए जाते हैं.
PM-KISAN: किन किसानों को नहीं मिली 13वीं किस्त
किसानों की लिस्ट में कुछ किसान ऐसे हैं, जिन्हें 13वीं किस्त का पैसा नहीं मिला है. इनमें वो किसान शामिल हैं, जिन्होंने अपनी e-KYC नहीं कराई है. इसके अलावा जिन किसानों ने रजिस्ट्रेशन करते समय गलत जानकारी दी होगी, उन्हें भी 13वीं किस्त का पैसा नहीं मिला होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
हालांकि जिन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं कराई हुई है, उन्हें भी 13वीं किस्त का पैसा नहीं मिला होगा. लेकिन उन किसानों के पास e-KYC कराकर 13वीं किस्त का फायदा उठाना एक मौका है. ये किसान ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से ई-केवाईसी कराकर 13वीं किस्त का फायदा उठा सकते हैं.
किसान कैसे करें e-KYC?
- सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- फार्मर्स कॉर्नर में e-KYC पर क्लिक करें
- नया पेज खुलेगा, यहां अपना आधार नंबर डालें
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा
- OTP डालकर सब्मिट करें, यहां e-KYC पूरा हो जाएगा