PM Kisan Samman Nidhi Yojana 11th Installment eKYC Update: पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana 11th Installment) की 11वीं किस्त जारी कर दी गई है. 11वीं किस्त जारी करने के साथ ही केंद्र सरकार ने करोड़ों किसानों को एक बड़ी खुशखबरी दी है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को कुल 21 हजार करोड़ रुपये दिए गए हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कृषि और किसान कल्याण विभाग, भारत सरकार ने पीएम किसान योजना के तहत केवाईसी पूरा करने की अंतिम तिथी को आगे बढ़ा दिया है. पीएम किसान पोर्टल (PM Kisan Portal) की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई नोटिफिकेशन के मुताबिक, किसान अब 31 जुलाई, 2022 तक अपना eKYC करा सकते हैं. इसके पहले यह डेडलाइन 31 मई, 2022 तक ही थी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

घर बैठे आसानी से भर सकते हैं ई-केवाईसी 

PM-Kisan के लिए ई-केवाईसी घर बैठे आसानी से भरा जा सकता है. इसके लिए सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा. यहां होमपेज पर आपको दाएं साइड ई-केवाईसी का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. यहां आप अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा लिखकर सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें. आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जिसके बाद आपको एक OTP आएगा. यह ओटीपी भरते ही आपका आधार डीटेल्स अपडेट हो जाएगा.

स्टेटस चेक करने के लिए अपनाएं ये तरीका

पीएम किसान लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए आप इस तरीके को यूज कर सकते हैं. सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा. फिर यहां आपको फार्मर्स कॉर्नर का ऑप्शन दिखाई देगा. फार्मर्स कॉर्नर सेक्शन में लाभार्थी लिस्ट ऑप्शन (Beneficiaries List optio) पर क्लिक करना होगा. फिर ड्रॉप-डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को सलेक्ट करना होगा. इसके बाद 'रिपोर्ट प्राप्त करें' पर क्लिक करते ही लाभार्थियों की पूरी लिस्ट दिखाई देगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.

ई-केवाईसी अपडेट कराना है बेहद जरूरी

किसानों के लिए पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) का फायदा उठाने के लिए ई-केवाईसी (eKYC) कराना अनिवार्य है. सरकार ने योजना में धोखाधड़ी को रोकने के लिए नियमों में बदलाव किया है. अगर किसी किसान ने ई-केवाईसी पूरा नहीं किया है, तो उसे किसान सम्मान निधि योजना के 2000 रुपये नहीं मिलेंगे.