PM Kisan 13th Installment: ₹2,000 की 13वीं किस्त के लिए तारीख का ऐलान! देखें आपका नाम है या नहीं
PM Kisan 13th Installment: PM Kisan योजना की 13वीं किस्त का पैसा जल्द आपके खाते में होगा. इसकी तारीख का ऐलान हो गया है. ऐसे में अगर आप रजिस्टर्ड हैं तो अपना नाम लिस्ट में चेक कर सकते हैं.
PM Kisan 13th Installment: पीएम किसान सम्मान निधिन योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi) की 13वीं किस्त का इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी है. 2000 रुपए की अगली किस्त जल्द जारी होगी. इसकी तारीख का सरकार ने अभी तक नहीं किया है. लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान की 13वीं किस्त (13th installment of PM Kisan) जल्द जारी करेंगे. लाभार्थी किसानों को 2000 रुपए मिलेंगे. योजना में रजिस्टर्ड किसान पीएम किसान पोर्टल पर बेनिफिशरी लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं.
कब आएगी PM Kisan 13th Installment की किस्त?
PM Kisan योजना की 13वीं किस्त के लिए अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. जनवरी में इसका पैसा आना है. उम्मीद की जा रही थी कि 23 जनवरी को सरकार किस्त जारी कर सकती है. हालांकि, अभी तक ऐलान नहीं हुआ है. चर्चा था कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंति और पराक्रम दिवस पर किसानों को पैसा दिया जा सकता है. प्रधानमंत्री मोदी किसानों के साथ वर्चुअली बातचीत करते हुए 2000 रुपए की किस्त जारी करते हैं.
किसे मिलेगा PM Kisan 13th Installment का पैसा?
PM Kisan की 13वीं किस्त का पैसा उन किसानों को मिलेगा, जिन्होंने अपना e-KYC पूरा किया है और पंजीकरण में कोई गलती नहीं है. अगर अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराया है तो जल्दी करें, वर्ना पैसा अटक जाएगा. डेट निकालने के बाद पैसा नहीं मिलेगा. जो किसान योजना में रजिस्टर्ड हैं लेकिन e-KYC अधूरा है, उनकी 13वीं किस्त रोक ली जाएगी.
PM Kisan benefiaciary list में चेक करें अपना नाम
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
1. सबसे पहले आपको पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
2. वेबसाइट खुलने के बाद मेन्यू बार देखें और ‘फार्मर कॉर्नर’ पर क्लिक करें।
3. अब लाभार्थी सूची/बेनिफीशियरी लिस्ट टैब पर क्लिक करना होगा।
4. यहां अपने राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी दर्ज करें।
5. अब आपको 'Get Report' पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको अपनी जानकारी मिल जाएगी।
कैसे कराएं अपना e-KYC?
PM Kisan के ऑफिशियल पोर्टल पर स्कीम में रजिस्टर्ड किसानों का डेटा होता है. रजिस्टर्ड किसानों के लिए e-KYC जरूरी है. e-KYC कराने वालों को ही किस्त का पैसा दिया जाता है. 13वीं किस्त (PM Kisan 13th Installment) से पहले e-KYC कराना जरूरी है. OTP बेस्ड e-KYC की सुविधा पीएम किसान पोर्टल से ले सकते हैं. बायोमैट्रिक के लिए e-KYC के लिए पास के CSC सेंटर्स जा सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:42 AM IST