PM Kisan Scheme: पीएम किसान के 2,000 रुपये जल्द अकाउंट में होंगे ट्रांसफर, फटाफट कर लें केवाईसी अपडेट
PM Kisan 11th Installment: पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत अब तक किसानों के खाते में दस किस्त आ चुके हैं.
PM Kisan 11th Installment: केंद्र सरकार (central goverment) देश के किसानों के अकाउंट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के तहत 6 हजार रुपये सालाना ट्रांसफर करती है. पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत अब तक किसानों के खाते में दस किस्त आ चुके हैं. जबकि 11वीं किस्त भी जल्द ही किसानों के अकाउंट में आने वाली है.
पीएम किसान योजना की 11 वीं किस्त (11th installment of PM Kisan) अप्रैल के आने वाले हफ्ते में किसानों के अकाउंट में आ सकती है. एक जनवरी 2022 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के तहत 2,000 रुपये की 10 वीं किस्त दी थी. ऐसे में 11वीं किस्त के लिए किसान बेसब्री के साथ अपने फोन पर सरकार की ओर से मिलने वाली धनराशि के मैसेज का इंतजार कर रहे हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
इस तरह कर लें केवाईसी अपटेड
ई-केवाईसी अपटेड के लिए सबसे पहले पीएम किसान वेबसाइट पर जाना होगा.
यहां होमपेज के दाहिने तरफ eKYC ऑप्शन पर क्लिक करें.
इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें.
इसके साथ में कैप्चा कोड लिखें और सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें.
आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें.
इसके बाद अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा, उसे लिखें.
इसी के साथ आपका आधार लिंक हो जाएगा और डीटेल्स अपडेट हो जाएंगी.
अगर ओटीपी डालने पर कोई गलती दिखें, तो सीएससी सेंटर में जाकर अपना बायोमेट्रिक अपडेट कर सकते हैं.
किसानों के फायदे के लिए शुरू की गई यह योजना
पीएम नरेंद्र मोदी ने साल 2018 में पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की शुरुआत की थी. इस योजना का उद्देश्य देश के किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है. योजना की शुरुआत के समय सिर्फ उन किसानों को ही लाभ मिल रहा था, जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम कृषि योग्य जमीन थी. बाद में इस योजना से इस शर्त को हटा दिया गया और अब देश के सभी किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं, जिनके पास कृषि योग्य भूमि है.