Jan Dhan Yojana: जीरो बैलेंस होने पर भी अकाउंट से निकाल सकते हैं 10 हजार रुपये, जानें तरीका
Jan Dhan Yojana latest news in hindi: अगर आपने प्रधानमंत्री जन-धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) के तहत अकाउंट नहीं खुलवाया है तो आप भी इसे आसानी के साथ ओपन करा सकते हैं.
Jan Dhan Yojana latest news in hindi: प्रधानमंत्री जनधन योजना यानी पीएमजेडीवाई (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana -PMJDY) ने सात साल पूरे कर लिए हैं. 18 अगस्त, 2021 तक इस योजना के तहत 43 करोड़ से ज्यादा लोगों के अकाउंट खोले जा चुके थे. अगर आपने प्रधानमंत्री जन-धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) के तहत अकाउंट नहीं खुलवाया है तो आप भी इसे आसानी के साथ ओपन करा सकते हैं.
भारत के कोने-कोने तक बैंकिंग सुविधाओं को पहुंचाने में जनधन अकाउंट्स एक बड़ी भूमिका निभा रही है. जनधन अकाउंट्स को लेकर लोगों के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए सरकार खाताधारकों को फ्री इंश्योरेंस, 10 हजार रुपये तक की ओवरड्रॉफ्ट समेत कई दूसरी सुविधाएं दे रही हैं. जिसका लाभ देश के कई जरूरतमंद लोग उठा रहे हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
ऐसे हुई थी जन धन योजना की शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने 15 अगस्त 2013 को जन धन योजना का एलान किया था. यह स्कीम 28 अगस्त 2014 को लॉन्च की गई. आंकड़ों के मुताबिक, योजना के पहले साल में मार्च 2015 तक 14.72 करोड़ अकाउंट खुले थे. आज इनकी संख्या बढ़कर 44.17 करोड़ हो गई है. इस तरह बीते 7 साल में जनधन अकाउंट्स तीन गुना से ज्यादा का इजाफा हुआ है.
बिना बैलेंस भी अकाउंट से निकाल सकते हैं 10,000 रुपये
जन-धन योजना के तहत आपके अकाउंट में बैलेंस नहीं होने के बाद भी 10,000 रुपये तक की ऑवरड्रॉफ्ट की सुविधा मिल जाएगी. ये सुविधा कम वक्त के लोन की तरह है. पहले ये रकम 5 हजार रुपये हुआ करती थी. सरकार ने अब इसको बढ़ाकर 10 हजार कर दिया है. इस अकाउंट में ओवरड्राफ्ट की सुविधा के लिए अधिकतम उम्र सीमा 65 साल है. ओवरड्राफ्ट सुविधा का फायदा उठाने के लिए आपका जन-धन अकाउंट कम से कम 6 महीने पुराना होना चाहिए. ऐसा नहीं होने पर केवल 2 हजार रुपये तक की ऑवरड्रॉफ्ट की मिलती है.
जानिए योजना के जबरदस्त फायदे
जनधन योजना के तहत 10 साल से कम उम्र के बच्चे का खाता भी खुलवाया जा सकता है. इस योजना के तहत खाता खुलवाने पर आपको रूपे एटीएम कार्ड, 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर, 30 हजार रुपए का लाइफ कवर और जमा राशि पर ब्याज मिलता है. आपको इस पर आपको 10 हजार की ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी मिलती है. इस अकाउंट को किसी भी बैंक में खोला जा सकता है.