Car Loan लेने की कर रहे हैं तैयारी, तो आपको जरूर जान लेनी चाहिए ये 4 बातें, ताकि बाद में न रहे पछतावे की गुंजाइश
कार लोन की सुविधा हमारी कार खरीदने के सपने को पूरा करती है. लेकिन कार लोन लेने से पहले क्रेडिट स्कोर, इंटरेस्ट रेट आदि पहलुओं पर ध्यान देना चाहिए. ताकि आगे चलकर आपको वित्तीय संकट का सामना न करना पड़े.
हम में से कुछ के लिए, कार खरीदना हमारी जरूरतों को पूरा करना होता है. दूसरों के लिए, अपनी कार खरीदना एक शौक होता है. लेकिन बजट न होने से कई लोग कार लोन का ऑप्शन चुनते हैं. कंपनियों ने कार लोन लेने का प्रोसेस भी बेहद आसान कर दिया है. आपकी इनकम और रिपेमेंट कैपेसिटी देखकर बैंक आसानी से कार लोन प्रोसेस कर देंगें. लेकिन कार लोन लेने से पहले आपको कई बातों को ध्यान में रखने की जरूरत है ताकि आगे चलकर आपको वित्तीय संकट का सामना न करना पड़े.
1. इंटरेस्ट रेट
कार लोन लेने से पहले मार्केट के अलग अलग लेंडर्स की ओर से ऑफर किए जाने वाले इंटरेस्ट रेट की तुलना करनी चाहिए. विभिन्न बैंकों और वित्तीय संस्थानों से तुलना करके सबसे कम इंटरेस्ट रेट वाले कार लोन की तलाश करें. जितना कम इंटरेस्ट रेट होगा, उतना ही कम आपको ब्याज देना होगा.
2. क्रेडिट स्कोर
कोई भी बैंक आपको लोन तभी देता है जब आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा हो. आपकी पूर्व में की गई पेमेंट से क्रेडिट स्कोर पर असर होता है. अगर आप इसमें देरी करते हैं तो इसका सीधा असर आपके क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर सही नहीं होता है तब बैंक आपको लोन नहीं देता है. इसलिए लोन के आवेदन देने से पहले एक बार अपना क्रेडिट स्कोर को जरूर चेक करें.
3. लोन की अवधि
आप जब लोन लेते हैं तो आपको एक डेडलाइन दी जाती है. आपको उस समय सीमा के भीतर ही अपना लोन चुकाना होता है. आप एक बार ये जरूर चेक करें कि बैंक आपको लोन चुकाने के लिए कितनी समय सीमा देता है. कई बार ऐसा होता है कि लोन की अवधि ज्यादा होती है जिसमें आपको कम किस्त का भुगतान करना होता है. ऐसे में ये भी हो सकता है कि आप लोन से ज्यादा पैसे चुका दें. आपको लोन की अवधि अपने बजट के मुताबिक ही सिलेक्ट करनी चाहिए.
4. अन्य शुल्क
बैंक लोन की राशि और ब्याज के साथ कई तरह के चार्ज भी लेती है. इसमें आवेदन शुल्क, ओरिजिनेशन फीस और प्रीपेमेंट पेनल्टी जैसे कई चार्ज शामिल होते हैं. आपको इन चार्ज के बारे में अच्छे से पढ़ लेना चाहिए. कई बार ये चार्ज बहुत ज्यादा होता है. पहले आप बैंक से सभी तरह की जानकारी ले लें, उसके बाद ही कोई डॉक्यूमेंट्स पर साइन करें. आपको जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेना चाहिए.