नई कार खरीदने का है प्लान, इन बैंकों पर मिल रहा है सस्ते दरों में ऑटो लोन- चेक करें डीटेल्स
बैंक ऑफ इंडिया स्टार व्हीकल लोन स्कीम के तहत 8.30 प्रतिशत की ब्याज दर से लोन दे रहा है. ये खबर उन लोगों के लिए खास जो नई कार खरीदना चाहते हैं.
बैंक ऑफ इंडिया स्टार व्हीकल लोन स्कीम के तहत 8.30 प्रतिशत की ब्याज दर से लोन दे रहा है. ये खबर उन लोगों के लिए खास जो नई कार खरीदना चाहते हैं. जिसकी ईएमआई 1,574 रुपये प्रति लाख से शुरु होती है. इसका मतलब ये है कि आपके ऊपर आर्थिक बोझ बहुत कम पड़ेगा.
क्या है बैंक ऑफ इंडिया की नई स्कीम-
बैंक ऑफ इंडिया ने ये स्कीम उन लोगों को ध्यान में रखते हुए लांच की है जो नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं. इस स्कीम को स्टार व्हीकल लोन के नाम से लाया गया है. जिसका शुरुआती लोन 8.30 प्रतिशत की ब्याज दर से दिया जा रहा है. इस लोन की ईएमआई सिर्फ 1,574 रुपये प्रति लाख से शुरु होती है. साथ ही आपको 31 दिसंबर 2022 तक इस लोन पर प्रोसेसिंग चार्ज भी नहीं देना पड़ेगा.
यहां करे दूसरे बैंको के ऑफर से तुलना-
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 7.20 प्रतिशत की दर से बिना प्रोसेसिंग फीस के 31 जनवरी 2023 तक ऑफर दे रहा है. वहीं HDFC बैंक 7.95 प्रतिशत की दर से
पंजाब नेशनल बैंक 6.65 प्रतिशत की दर से लोन दे रहा है. इसी तरह यूनियन बैंक भी 7.40 प्रतिशत की दर से ऑटो लोन दे रहा है. बैंक ऑफ बड़ौदा 7 प्रतिशत की दर से 1500 रुपये की प्रोसेसिंग फीस पर लोन दिया जा रहा है. और एक्सिस बैंक 7.45 प्रतिशत की दर से 3,500 मिनिमम और मैक्सिमम 7,000 रुपये की प्रोसेसिंग फीस पर लोन दिया जा रहा है.
इसके साथ ही बैंक ऑफ इंडिया ने इलेक्ट्रिक व्हीकल के यूज को प्रोत्साहित करने के लिए भी एक स्कीम निकाली है. बैंक ऑफ इंडिया ने Tata Naxon/Punch/ के सभी EV वेरिएंट और Mahindra व Mahindra XUV700 और सभी EV के ऑन-रोड प्राइस का 100 फीसदी तक लोन अप्रूव करने का ऐलान किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें