• होम
  • तस्वीरें
  • World Senior Citizen day: RBL ने शुरू की स्पेशल FD, मिलेगा तगड़ा ब्याज- जानिए कौन-सा बैंक कितना दे रहा है रिटर्न

World Senior Citizen day: RBL ने शुरू की स्पेशल FD, मिलेगा तगड़ा ब्याज- जानिए कौन-सा बैंक कितना दे रहा है रिटर्न

देश में अधिकतर लोग फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) करते आए हैं, क्योंकि उन्हें ये बेहतर ऑप्शन के साथ-साथ भरोसेमंद भी लगता है. रिटायरमेंट प्लानिंग (Retirement Planning) और बेहतर निवेश के तौर पर फिक्स्ड डिपॉजिट काफी अच्छा इन्वेस्टमेंट है. ऐसे कई बैंक्स हैं जो आपके फ्चूयर इन्वेस्टमेंट का ख्याल रखते हैं.  अगर आप भी FD में पैसा इन्वेस्ट करते हैं (Senior Citizens) तो आपके लिए अच्छी खबर है.
Updated on: August 21, 2022, 01.37 PM IST
1/6

एफडी लेने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

FD बनवाने के लिए सबसे पहले आपको जान लेना चाहिए कि बैंक आपको उस पर कितना ब्याज दे रहा है. क्योंकि बैंक जिस रेट पर आपको इंट्रस्ट देगा, उसी हिसाब से आपको पैसा बढ़ेगा. दरअसल समय रहते हैं बैंक अपने FD के Interest Rates में बदलाव करता रहता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि RBI जमा योजनाओं के रेट तय करता है. अपनी आर्थिक समीक्षा में रेट का ऐलान करता है. RBI के रेट के आधार पर बैंक अपनी FD के रेट को घटा या बढ़ा सकते हैं. 5 ऐसे बैंक हैं जो ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर सालाना 6% तक का ब्याज दे रहे हैं. आइए जानते हैं सीनियर सिटीजन के लिए क्या होगा रेट.  

2/6

indusind bank senior citizen fd rates

इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) आपको 7% तक का इंट्रस्ट रेट दे रहा है. इसमें 10 हजार रुपये मंथली इन्वेस्ट करने पर आपको सालाना 10723 रुपये का रिटर्न मिलता है. 

3/6

RBL Bank senior citizen fd rates

आरबीएल बैंक (RBL Bank) 7.00% तक का इंट्रस्ट रेट दे रहा. यानि की मंथली  10,000 रुपये इन्वेस्ट करने पर आपको सालाना 10,056 रुपए का रिटर्न मिलता है.

4/6

DCB Bank senior citizen fd rates

डीसीबी बैंक (DCB Bank)  6.1% तक का इंट्रस्ट रेट दे रहा. यानि की सालाना  1,20,000 रुपये इन्वेस्ट करने पर आपको 7,528 रुपये बढ़कर मिलेंगे.

5/6

Bandhan Bank senior citizen fd rates

बंधन बैंक (Bandhan Bank) अपने ग्राहकों को एफडी पर 7% तक का ब्याज दे रहा है. यानि की मंथली 10,000 रुपये जमा पर 6432 रुपए तक का  रिटर्न आपको मिलेगा.

6/6

IDFC First Bank senior citizen fd rates

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC Bank) 6.25% तक का ब्याज दे रहा है. 10 हजार मंथली इन्वेस्ट करने पर आपको 7,500 रुपये रिटर्न मिल रहा है.