SBI vs Post office: सेविंग्स अकाउंट खुलवाने से पहले जान लें कहां ज्यादा फायदा
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Jul 14, 2021 04:46 PM IST
बचत खाता यानी सेविंग्स अकाउंट (Savings account) आज के समय में एक बेसिक जरूरत है. अगर आप भी सेविंग्स अकाउंट खुलवाने का प्लान कर रहे हैं, तो यह जान लेना जरूरी है कि ब्याज दरें, मिनिमम बैलेंस चार्जेज और अन्य जरूरी फायदे क्या हैं. सेविंग्स अकाउंट किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस (डाक घर) में खुलवाया जा सकता है. आइए यह जानते हैं, देश के सबसे बड़े बैंक SBI में सेविंग्स अकाउंट (Saving Bank Account) खुलवाने पर क्या फायदे हैं और अगर यही अकाउंट पोस्ट ऑफिस में खुलवाया जाए तो कस्टमर को क्या मिलेगा.
1/4
SBI vs Post Office: ब्याज दरें
-3/4
SBI vs Post Office: क्या मिलेंगे फायदे
SBI में सेविंग्स अकाउंट खुलवाने पर ATM, पासबुक के अलावा 10 लीफ की चेकबुक फ्री में मिलती है. मोबाइल बैंकिंग, SMS बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग का लाभ उठा सकते हैं. YONO ऐप के फीचर्स भी आपको मिलेंगे. इसमें आपको मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी है. यह अलग-अलग शहर के हिसाब से अलग-अलग होता है. वहीं, पोस्ट ऑफिस के सेविंग्स अकाउंट पर भी चेक बुक, ATM कार्ड, ईबैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग की सुविधा मिलती है. इसमें भी मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी है. अगर वित्त वर्ष के आखिर में मिनिमम बैलेंस 500 रुपये नहीं रहता है तो 100 रुपये चार्ज देना होगा.
-2/4
SBI vs Post Office: कितने पैसे से खुलेगा अकाउंट
-1/4