Rules Changing from 1st July: महंगाई पड़ेगी भारी! जेब से जुड़ी 10 चीज़ो में ये होंगे बदलाव- चेक करें लिस्ट
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Jun 30, 2022 06:28 PM IST
Rules Changing from 1st July: आपकी जेब से जुड़े खर्च में हमेशा उतार-चढ़ाव होता रहता है. कभी दाम घटते हैं, तो कभी बढ़ते हैं. महंगाई के इस दौर में जेब खर्च दिन पर दिन बढ़ते जा रहा है. जून का महीना खत्म होने वाला है, जहां 1 जुलाई से LPG Gas Cylinder, AC की कीमतों से लेकर Two Wheeler तक के दाम बढ़ सकते हैं. आइए जानते हैं 1 जुलाई से किन चीज़ों के लिए आपको ज्याजा दाम देना होगा.
1/9
पैन-आधार लिंक
![पैन-आधार लिंक पैन-आधार लिंक](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2022/06/30/91326-pan-aadhaar-link.png)
अगर आपने अभी तक अपने पैन कार्ड (PAN Card) और आधार कार्ड (Aadhaar Card) को लिंक नहीं कराया है तो जल्द करा लें. क्योंकि 30 जून से पहले-पहले आपको लिंक कराने के लिए केवल 500 रुपए देने होंगे. अगर आप नहीं कराते हैं, तो आपको 1 जुलाई के बाद 1,000 रुपए देने होंगे. क्योंकि CBDT यानी केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने 29 मार्च, 2022 को एक नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि अब पैन-आधार को लिंक करने पर फीस देनी होगी.
2/9
सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगेगा बैन
![सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगेगा बैन सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगेगा बैन](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2022/06/30/91328-single-use-plastic.png)
1 जुलाई से देश के सभी राज्यों में कम उपयोगिता और ज्यादा कूड़ा पैदा करने वाली ऐसी करीब 19 वस्तुओं के निर्माण, भंडारण, आयात, वितरण, बिक्री और इस्तेमाल पर पूरी तरह से बैन लग जाएगा. स्ट्रॉ (पेय पदार्थ पीने वाला पाइप), स्टिरर ( पेय पदार्थ घोलने वाली प्लास्टिक की छड़), इयर बड्स, कैंडी, गुब्बारे जिसमें प्लास्टिक की छड़ लगी होती है, प्लास्टिक के बर्तन (चम्मच, प्लेट आदि), सिगरेट के पैकेट, पैकेजिंग फिल्म और साज सज्जा में इस्तेमाल होने वाला थर्मोकोल जैसी वस्तुओं पर लगेगा प्रतिबंधित.
TRENDING NOW
3/9
डीमैट-ट्रेडिंग अकाउंट KYC
![डीमैट-ट्रेडिंग अकाउंट KYC डीमैट-ट्रेडिंग अकाउंट KYC](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2022/06/30/91329-demat-trading-account-kyc.png)
4/9
एलपीजी गैस सिलेंडर
![एलपीजी गैस सिलेंडर एलपीजी गैस सिलेंडर](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2022/06/30/91330-lpg-gas-cylinder.png)
5/9
दिल्ली में प्रॉपर्टी टैक्स पर मिलेगी छूट
![दिल्ली में प्रॉपर्टी टैक्स पर मिलेगी छूट दिल्ली में प्रॉपर्टी टैक्स पर मिलेगी छूट](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2022/06/30/91331-delhi-property-tax-benefits.png)
6/9
AC की कीमतों में होगा इजाफा
![AC की कीमतों में होगा इजाफा AC की कीमतों में होगा इजाफा](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2022/06/30/91332-ac-price-hike.png)
7/9
Two Wheeler के बढ़ सकते हैं दाम
![Two Wheeler के बढ़ सकते हैं दाम Two Wheeler के बढ़ सकते हैं दाम](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2022/06/30/91333-two-wheeler-price-hike.png)
8/9
तोहफे पर देना होगा 10 प्रतिशत टीडीएस
![तोहफे पर देना होगा 10 प्रतिशत टीडीएस तोहफे पर देना होगा 10 प्रतिशत टीडीएस](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2022/06/30/91335-digital-customer-cards-1.png)
व्यवसायों से मिलने वाले तोहफे पर 1 जुलाई 2022 से 10 प्रतिशत की हिसाब से टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स (TDS) देना पड़ेगा. ये टैक्स डॉक्टरों और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पर लगेगा. हालांकि, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स पर टैक्स तभी लगेगा, जब वे किसी कंपनी से मार्केटिंग के लिए मिले सामान अपने पास रखते हैं. अगर वे इसे लौटा देते हैं तो टीडीएस नहीं लगेगा.
9/9
क्रिप्टोकरेंसी में निवेश पर टीडीएस
![क्रिप्टोकरेंसी में निवेश पर टीडीएस क्रिप्टोकरेंसी में निवेश पर टीडीएस](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2022/06/30/91337-tds-on-cryptocurrency.png)