New Rules from Today: 1 मई से बदल गए आपके जेब से जुड़े ये 5 जरूरी नियम; देख लें लिस्ट
Written By: कुमार सूर्या
Wed, May 01, 2024 09:29 AM IST
Rules Change From 1 May: मई का महीना आ गया है. कल 1 मई से ऐसे कई सारे नियमों मेंबदलाव होने जा रहा है, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है. इसमें क्रेडिट कार्ड के बिल पेमेंट से लेकर सेविंग्स अकाउंट में मिनिमम बैलेंस तक कई सारे नियम बदल जाएंगे. आइए देखते हैं इसकी पूरी लिस्ट.
1/5
क्रेडिट कार्ड यूटिलिटी बिल
1 मई से क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वालों का बोझ बढ़ने वाला है. Yes Bank और IDFC First Bank ने अनाउंस कर दिया है कि 1 मई से कस्टमर्स को क्रेडिट कार्ड से यूटिलिटी बिल का भुगतान करने पर 1 फीसदी एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा. हालांकि, Yes Bank के लिए 15,000 रुपये और IDFC First Bank के लिए 20,000 रुपये के मुफ्त भुगतान की लिमिट है.
2/5
एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस
TRENDING NOW
3/5
ICICI Bank की सर्विस
4/5
मिनिमम अकाउंट बैलेंस
5/5