Retirement Plan: बुढ़ापे की लाठी हैं ये 5 स्कीम्स, जोड़ेगीं इतना पैसा कि हर ख्वाहिश होगी पूरी..मंथली इनकम भी कराएंगी
Written By: सुचिता मिश्रा
Tue, Apr 09, 2024 10:42 AM IST
बुढ़ापे की सबसे बड़ी ताकत पैसा होता है. उस उम्र पर आमदनी काकोई जरिया नहीं होता, ऐसे में बची हुई पूंजी ही काम आती है. अगर आप अपनी रिटायरमेंट लाइफ को अच्छे से गुजारना चाहते हैं, तो यहां जान लीजिए 5 ऐसी स्कीम्स के बारे में जो आपके रिटायरमेंट के लिए मोटा फंड जमा कर सकती हैं, साथ ही आपके लिए रेग्युलर इनकम का इंतजाम भी कर सकते हैं.
1/5
अटल पेंशन योजना
अटल पेंशन योजना बुढ़ापे में रेग्युलर इनकम कराने वाली स्कीम है. इसमें 18 साल की उम्र से लेकर 40 साल तक निवेश शुरू किया जा सकता है. इसमें व्यक्ति को हर महीने थोड़ा अंशदान 60 की उम्र पूरी होने तक देना होता है. 60 साल की उम्र के बाद लोगों को 1000 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक मासिक पेंशन का लाभ दिया जाता है. आप जितनी पेंशन बुढ़ापे पर लेना चाहते हैं, उसके हिसाब से आपकी अंशदान की राशि तय होती है. 18 से 40 वर्ष के लोग जो टैक्सपेयर नहीं हैं, वे इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं.
2/5
ईपीएफओ
अगर आप नौकरीपेशा हैं तो हर महीने ईपीएफओ में कॉन्ट्रीब्यूशन करते होंगे. अगर आप लगातार ईपीएफओं में 10 सालों तक या इससे ज्यादा समय तक कॉन्ट्रीब्यूशन करें तो रिटायरमेंट की उम्र पर बेहतर अमाउंट जमा करने के साथ पेंशन प्राप्त करने के भी हकदार बन जाते हैं. ईपीएफओ में अच्छा खासा ब्याज दिया जाता है, ऐसे में आप चाहें तो VPF के जरिए अपने कॉन्ट्रीब्यूशन को बढ़ा सकते हैं और रिटायरमेंट के लिए काफी अच्छा पैसा जोड़ सकते हैं. वहीं इसमें पेंशन की राशि कंट्रीब्यूशन के आधार पर मिलती है.
TRENDING NOW
3/5
नेशनल पेंशन सिस्टम
मंथली पेंशन पाने के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम एक अच्छा विकल्प है. इस स्कीम में जमा राशि का अधिकांश हिस्सा मार्केट में लगा होता है, ऐसे में इस पर औसतन आपको 10 फीसदी का रिटर्न मिल जाता है. भारत का कोई भी नागरिक जिसकी उम्र 18 से 70 साल के बीच है, इस स्कीम का लाभ ले सकता है. पेंशन लेने के लिए आपको 60 साल की आयु तक निवेश करना होगा. हालांकि अगर खाताधारक को रिटायरमेंट के पहले ही इमरजेंसी फंड की आवश्यकता होती है, तो आप जमा राशि से 60% अमाउंट को निकाल सकते हैं. इसमें 40 फीसदी हिस्सा एन्युटी के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. इसी से आपको पेंशन दी जाती है. एन्युटी की रकम जितनी ज्यादा होगी, आपको पेंशन उतनी ज्यादा मिलेगी.
4/5
म्यूचुअल फंड
SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करके भी आप अच्छा खासा रिटायरमेंट कॉर्पस जोड़ सकते हैं. लंबे समय में म्यूचुअल फंड का औसतन रिटर्न 12 फीसदी का माना गया है, जो किसी भी अन्य स्कीम के मुकाबले काफी अच्छा है. ऐसे में आप 20 से 25 साल तक निवेश करके आप काफी बड़ा फंड जोड़ सकते हैं और बुढ़ापा आराम से बिता सकते हैं.
5/5