PF अब WhatsApp पर, खाताधारकों की आसानी से दूर होगी दिक्कत-ऐसे करें इस्तेमाल
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Mar 17, 2021 12:40 PM IST
EPFO on WhatsApp : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने सदस्यों के लिए एक नई सर्विस की शुरुआत कर दी है. अब पीएफ खाताधारक Whatsapp हेल्पलाइन सेवा (EPFO whatsapp helpline service) के जरिए भी खाते से जुड़ी परेशानी दूर कर सकते हैं. इसका मतलब ये हुआ कि अब आपको पीएफ कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
1/5
किस नंबर पर करें शिकायत
Zee news की खबर के मुताबिक EPFO के सभी 138 क्षेत्रीय कार्यालय (Regional Office) में whatsapp हेल्पलाइन सर्विस शुरू कर दी गई है. कोई भी मेंबर Whatsapp मैसेज के जरिए अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है. अपने क्षेत्र का Whatsapp नंबर पता करने के लिए खाताधारक EPFO की आधिकारिक वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in पर विजिट करें. या फिर इस epfindia.gov.in लिंक से भी अपने क्षेत्र का नंबर पता किया जा सकता है.
2/5
EPFO के कॉल सेंटर से भी ले सकते हैं मदद
TRENDING NOW
3/5
बिचौलियों से मिल जाएगी आजादी
EPFO की कोशिश है कि लोग अपनी मेहनत की कमाई निकालने के वक्त बिचौलियों के चक्कर में न फंसें. दरअसल होता यह है कि जब भी कोई खातेदार पीएफ कार्यालय जाता है तो वहां बिचौलियों के चक्कर में फंस जाता है. सरकार की कोशिश है कि ऑनलाइन के जरिए सभी खातेदार अपनी दिक्कत सुलझाएं. इससे लोगों को अपनी मेहनत की कमाई पूरी मिलेगी. कम वक्त में पैसा ट्रांसफर होने से लोगों का सिस्टम पर भरोसा भी बढ़ेगा.
4/5