55 रुपए जमा करने पर मिलेगी 3,000 रुपए की मासिक पेंशन, जानिए कौन-सी है ये योजना और कैसे करें अप्लाई
Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana: अगर आपकी आर्थिक स्थिति और मासिक खर्च पर कोरोना वायरस महामारी (Corona Pandemic) का असर पड़ा है, तो आपको अभी से किसी सुरक्षित सरकारी स्कीम में निवेश करना शुरू कर देना चाहिए. ताकि भविष्य में ऐसे किसी इमरजेंसी से निपटने के लिए आपके पास पर्याप्त पैसा हो. सरकारी स्कीम में निवेश इसलिए सुरक्षित रहता है, क्योंकि वहां जमा किया गया पैसा डूबता नहीं है. अगर आप अपने भविष्य और रिटायरमेंट को लेकर चिंतित है, तो इस सरकारी स्कीम में निवेश कर सकते हैं. यह एक केंद्र सरकार की स्कीम है, जहां आप 55 रुपए महीने जमा करने से रिटायरमेंट के समय 3,000 रुपए मासिक पेंशन कमा सकते हैं. इस स्कीम का नाम है- प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना. जैसा कि स्कीम के नाम से साफ होता है कि इस स्कीम में केवल किसान ही निवेश कर सकते हैं, इसके लिए कुछ शर्तों का पालन करना जरूरी है, आइए इस स्कीम के फायदे और निवेश की प्रक्रिया समझते हैं...