सीनियर सिटीजन के लिए पोस्ट ऑफिस की एक शानदार स्कीम, रिटर्न मिलेगा जबरदस्त, टैक्स बेनिफिट भी
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Feb 10, 2022 02:16 PM IST
Post Office SCSS: अगर आप 60 साल या इससे ज्यादा उम्र के हैं तो पोस्ट ऑफिस की एक बेहद शानदार बेनिफिट देने वाली स्कीम में निवेश कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम है सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम. इसके लिए आप अपने नजदीकी डाकघर में जाकर अकाउंट ओपन करा सकते हैं. इसमें ज्यादा रिटर्न और टैक्स में छूट दोनों के ही बेनिफिट मिलेंगे.
1/5
कौन कर सकता है निवेश
![कौन कर सकता है निवेश कौन कर सकता है निवेश](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2022/02/10/78063-post-office-scss.jpg)
इस स्कीम में अकाउंट ओपनिंग के लिए निवेशक की उम्र 60 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए. अगर किसी ने VRS, यानी Voluntary Retirement Scheme चुनी है तब वह 60 साल से कम 55 साल तक के होने के बावजूद सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में निवेश कर सकते हैं. व्यक्तिगत या सिर्फ पति या पत्नी के साथ ज्वाइंट अकाउंट खोला जा सकता है.
2/5
निवेश पर मिल रहा शानदार ब्याज
![निवेश पर मिल रहा शानदार ब्याज निवेश पर मिल रहा शानदार ब्याज](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2022/02/10/78064-post-office-2.jpg)
TRENDING NOW
3/5
कितने मिनिमम अमाउंट से कर सकते हैं शुरुआत
![कितने मिनिमम अमाउंट से कर सकते हैं शुरुआत कितने मिनिमम अमाउंट से कर सकते हैं शुरुआत](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2022/02/10/78065-note-pti-new.jpg)
4/5
इनकम टैक्स में छूट
![इनकम टैक्स में छूट इनकम टैक्स में छूट](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2022/02/10/78066-income-tax-refund-pic.jpg)
5/5
स्कीम कब होगी मेच्योर
![स्कीम कब होगी मेच्योर स्कीम कब होगी मेच्योर](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2022/02/10/78067-post-office-3.jpg)