Post Office की शानदार स्कीम्स जिनमें 100, 500 और 1000 रुपए से भी शुरू कर सकते हैं निवेश
Written By: सुचिता मिश्रा
Wed, Mar 20, 2024 02:07 PM IST
निवेश के लिए जरूरी नहीं कि बड़े अमाउंट के साथ शुरुआत की जाए. पोस्ट ऑफिस में ऐसी तमाम योजनाएं हैं जिसमें सिर्फ 100, 500 और 1000 रुपए से भी इन्वेस्टमेंट की शुरुआत की जा सकती है. यहां जानिए इन स्कीम्स के बारे में.
1/6
पोस्ट ऑफिस आरडी
2/6
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट
पोस्ट ऑफिस में चलने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम को पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट कहा जाता है. इसमें 1, 2, 3 और 5 साल तक के लिए एकमुश्त रकम जमा की जा सकती है. टेन्योर के हिसाब से ब्याज दर अलग-अलग होती है. 1 साल पर 6.9%, दो साल पर 7%, तीन साल पर 7.1% और 5 साल पर 7.5% के हिसाब से ब्याज मिलता है. इसमें मिनिमम 1000 रुपए भी डिपॉजिट किए जा सकते हैं.
TRENDING NOW
3/6
पोस्ट ऑफिस MIS
पोस्ट ऑफिस MIS में भी न्यूनतम 1000 रुपए से निवेश शुरू किया जा सकता है. अधिकतम निवेश सिंगल अकाउंट में 9 लाख और जॉइंट अकाउंट में 15 लाख रुपए तक है. हर महीने ब्याज के जरिए कमाई कराने वाल इस स्कीम में 7.4% के हिसाब से ब्याज दिया जाता है. आपकी रकम को 5 साल के लिए डिपॉजिट किया जाता है और उसके बाद मूल रकम वापस हो जाती है.
4/6
पीपीएफ
5/6
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना भी वन टाइम डिपॉजिट स्कीम है. इस स्कीम में न्यूनतम 1000 रुपए से निवेश शुरू किया जा सकता है. अधिकतम निवेश 30 लाख रुपए तक किया जा सकता है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए चलाई जा रही 5 साल की इस डिपॉजिट स्कीम पर सरकार 8.2% के हिसाब से ब्याज देती है. रिटायर्ड लोगों के लिए ये स्कीम काफी अच्छी है.
6/6