NSC Interest Rates
NSC में मौजूदा समय में 7.7 फीसदी ब्याज मिल रहा है. ब्याज की गणना सालाना आधार पर होती है. हालांकि रकम का भुगतान आपको मैच्योरिटी पर होता है. अगर आप रकम को 5 साल की इस स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो आपको इससे जुड़े कुछ नियम को समझ लेना चाहिए.
1/6
7.7 फीसदी मिल रहा है ब्याज
2/6
5 साल से पहले सिर्फ इन स्थितियों में निकासी
अगर आप एनएससी में 5 साल के लिए रकम निवेश कर देते हैं तो इसे 5 साल से पहले नहीं निकाल सकते. न ही इसमें कोई पार्शियल विड्रॉल हो सकता है. प्रीमैच्योर विड्रॉल की सुविधा आपको सिर्फ विशेष परिस्थितियों में ही मिलेगी जैसे अकाउंट होल्डर की मृत्यु की स्थिति में, जॉइंट अकाउंट में किसी एक अकाउंट होल्डर या सभी अकाउंट होल्डर्स की मृत्यु की स्थिति में, अदालत की ओर से आदेश जारी होने पर या जब्तीकरण की प्रक्रिया में, सिर्फ गजटेड अफसर द्वारा इसे भुनाया जा सकता है.
TRENDING NOW
3/6
मैच्योरिटी के बाद भी रकम नहीं निकाली तो...
4/6
एक्सटेंशन के नियम
5/6
कितना कर सकते हैं निवेश
6/6