Post Office के इस स्कीम में निवेश राशि की नहीं है लिमिट, रिटर्न भी शानदार
Written By: सौरभ सुमन
Sun, Dec 22, 2019 02:53 PM IST
छोटी बचत योजनाओं में भारतीय डाक (India Post) का रेकरिंग डिपॉजिट (Recurring deposit) एक खास स्कीम है. भारतीय डाक की वेबसाइट के मुताबिक डाकघर (Post Office) पांच साल के इस रेकरिंग डिपॉजिट पर फिलहाल 7.2 प्रतिशत सालाना ब्याज दे रहा है. पोस्ट ऑफिस आरडी खाते में ब्याज की दर सालाना कंपाउडेड होती है. पोस्ट ऑफिस आरडी खाते में ब्याज की दर सालाना कंपाउडेड होती है.
1/7
अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं
2/7
अकाउंट नकद से या चेक के माध्यम से खोल सकते हैं
TRENDING NOW
3/7
एक से ज्यादा भी खोले जा सकते हैं अकाउंट
4/7
नाबालिग भी खोल सकता है अकाउंट
5/7
ज्वाइंट अकाउंट की भी है सुविधा
6/7