• होम
  • तस्वीरें
  • Post Office से जुड़े इन सवालों का यहां जानिए स्पष्ट जवाब, दूर हो जाएगी उलझन

Post Office से जुड़े इन सवालों का यहां जानिए स्पष्ट जवाब, दूर हो जाएगी उलझन

पोस्ट ऑफिस (Post Office) में छोटी बचत में निवेश (Small Saving Schemes) के लिए कई तरह की स्कीम हैं. जाहिर आप इनमें से कई ऑप्शन में निवेश भी करते हैं. लेकिन कई लोगों के मन में पोस्ट ऑफिस से जुड़े कुछ सवाल तैरते हैं और वह उसके बारे में जानना चाहते हैं. हम यहां कुछ उन्हीं खास सवाल के जवाब जानने की कोशिश करते हैं. इसमें पैसे निकालने से लेकर टैक्स फ्री को समझने तक के जवाब मिल जाएंगे.
Updated on: March 06, 2020, 03.48 PM IST
1/5

किसी भी पोस्ट ऑफिस से पैसे निकाला जा सकता है ?

पोस्ट ऑफिस कस्टमर देशभर में किसी भी पोस्ट ऑफिस से पैसा निकाल सकते हैं. इतना ही नहीं पैसे निकालने के लिए कोई समयसीमा भी नहीं है. 

2/5

पोस्ट ऑफिस अकाउंट से पैसे निकालने की लिमिट कितनी है?

आप अपने पोस्ट ऑफिस अकाउंट से हर रोज 10,000 रुपये से ज्यादा पैसे नहीं निकाल सकते. हां, अगर आप पोस्ट ऑफिस एटीएम का इस्तेमाल करते हैं तो एक दिन में अधिकतम 25000 रुपये तक निकाल सकते हैं.  

3/5

मंथली स्कीम में निवेश कैसे करें ?

यह बेहद आसान है. यह एक कम जोखिम वाली स्कीम है. इसमें अधिकतम 4.5 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है. इस स्कीम में निवेश ज्वाइंट अकाउंट के तहत भी कर सकते हैं. 

4/5

पोस्ट ऑफिस का निवेश सुरक्षित और टैक्स फ्री है?

पोस्ट ऑफिस में निवेश सुरक्षित है. यह भारत सरकार की पोस्ट ऑफिस बेयर सॉवरेन गारंटी के तरह सुरक्षित निवेश विकल्प है. इन सभी स्कीम पर एक तय सीमा तक टैक्स फ्री है. पीपीएफ और सुकन्या समृद्धि योजना जैसे स्कीम में रिटर्न पर टैक्स फायदा है.

5/5

Is there any special scheme for the student?

पोस्ट ऑफिस में स्टूडेंट्स के नाम पर सेविंग स्कीम नहीं हैं. हां, 18 साल से अधिक उम्र के लोग पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश कर सकते हैं. कम उम्र के सेगमेंट में एक स्कीम है सुकन्या समृद्धि योजना. इसमें बेटियों के लिए माता-पिता निवेश करते हैं. (फोटो - पीटीआई, रॉयटर्स, आईएएनएस)