Post Office MIS से 5 साल तक हर महीने ले सकते हैं ₹9,250, लेकिन आगे भी जारी रखना हो कमाई तो क्या है तरीका?
Written By: सुचिता मिश्रा
Tue, Oct 01, 2024 12:06 PM IST
Post Office Monthly Income Scheme हर महीने कमाई कराने वाली स्कीम हैं. ये योजना सीनियर सिटीजंस के लिए काफी अच्छी मानी जाती है. रिटायरमेंट के बाद अगर आपके पास रेगुलर इनकम का कोई इंतजाम न हो तो आप इस स्कीम में एकमुश्त रकम निवेश करके अपने लिए ब्याज के जरिए रेगुलर इनकम का इंतजाम कर सकते हैं. इस स्कीम के जरिए हर महीने ₹9,250 तक की कमाई लगातार 5 वर्षों तक की जा सकती है. लेकिन अगर 5 साल बाद भी किसी व्यक्ति को इनकम जारी रखना हो तो क्या इसका कोई तरीका है? यहां जानिए इस स्कीम से जुड़ी खास बातें-
1/5
कितनी रकम कर सकते हैं डिपॉजिट
2/5
कितना मिलता है ब्याज
Post Office MIS में 7.4% के हिसाब से ब्याज दिया जाता है. आपकी इनकम आपकी जमा रकम के आधार पर तय होती है. अगर आप अकाउंट में 9,00,000 रुपए डिपॉजिट करते हैं तो 7.4% ब्याज के हिसाब से आप हर महीने 5,550 रुपए तक कमा सकते हैं. वहीं अगर आप पत्नी या किसी परिवारी सदस्य के साथ मिलकर POMIS का जॉइंट अकाउंट ओपन करते हैं और उसमें 15,00,000 रुपए डिपॉजिट करते हैं तो आप अधिकतम 9,250 रुपए महीने कमा सकते हैं.
TRENDING NOW
3/5
5 साल के लिए ओपन होता अकाउंट
4/5
5 साल बाद भी करना हो कमाई तो…
5/5