• होम
  • तस्वीरें
  • 1 जुलाई से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड पेमेंट से लेकर सिम स्वैप सहित ये जरूरी नियम, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर

1 जुलाई से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड पेमेंट से लेकर सिम स्वैप सहित ये जरूरी नियम, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर

New Rules from 1 July: जून का महीना अब खत्म ही होने वाला है और कुछ दिन में जुलाई का महीना शुरू हो जाएगा. लेकिन जुलाई का महीना अपने साथ कुछ ऐसे नए नियम लेकर आ रहा है, जो आपकी जेब और जिंदगी से सीधे जुड़े हुए हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि जुलाई की पहली तारीख से आपको किन नए नियमों का सामना करना होगा.
Updated on: June 26, 2024, 09.40 PM IST
1/4

सिम कार्ड का नया नियम

टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI ने सिम स्वैप फ्रॉड को रोकने के लिए 1 जुलाई, 2024 से मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के नियमों को बदलने का फैसला किया है. इसमें सिम कार्ड चोरी होने या डैमेज होने की स्थिति में लॉकिंग पीरिएड को सात दिन तक बढ़ा दिया है. पहले इस स्थिति में तुरंत नया सिम मिल जाता था.

2/4

क्रेडिट कार्ड पेमेंट का नया नियम

RBI ने 1 जुलाई से क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट के नए नियम को लागू कर दिया है. इसमें सभी बैंकों को क्रेडिट कार्ड पेमेंट भारत बिल पेमेंट सिस्टम के जरिए से प्रोसेस करना होगा. हालांकि, बैंकों ने अभी तक इन निर्देशों का पालन नहीं किया है. अभी तक सिर्फ 8 बैंकों ने ही बीबीपीएस पर बिल पेमेंट एक्टिव किया है.  

3/4

LPG, ATF की नई कीमतें

हर महीने की पहली तारीख को पेट्रोलियम कंपनियां एलपीजी सिलेंडर और एटीएफ की कीमतों को संशोधित करती है. ऐसे में ये देखना होगा कि 1 जुलाई की पहली तारीख को आम आदमी को गैस की कीमतों में पर कोई राहत मिलने वाली है या नहीं.  

4/4

पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें

गैस सिलेंडर के साथ ही 1 जुलाई की सुबह-सुबह आम आदमी को पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर बड़ी राहत मिल सकती है.