SIP से बंपर रिटर्न का सपना रह जाएगा अधूरा, अगर आपने भूल से भी कर दीं ये 5 गलतियां
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Oct 22, 2024 01:10 PM IST
म्यूचुअल फंड्स को निवेश के लिहाज से काफी अच्छी स्कीम माना जाता है. SIP के जरिए इसमें निवेश का तरीका काफी तेजी से पॉपुलर हुआ है. आप छोटी सी रकम से भी SIP शुरू कर सकते हैं और लॉन्ग टर्म में मोटा फंड जमा कर सकते हैं. इसका कारण है कि SIP का औसत रिटर्न 12 फीसदी के आसपास माना जाता है जो किसी भी अन्य स्कीम की तुलना में काफी अच्छा है. कंपाउंडिंग का फायदा मिलने के कारण इसमें तेजी से वेल्थ क्रिएशन होता है. लेकिन SIP में छोटी-छोटी गलतियां आपका बड़ा नुकसान करवा सकती हैं. बंपर रिटर्न का सपना कहीं अधूरा न रह जाए, इसके लिए समझ लीजिए उन गलतियों के बारे में जो आपको नहीं करनी चाहिए.
1/5
आर्थिक हालात को नजरअंदाज करना
सिर्फ ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में SIP में बड़ी रकम को निवेश न करें, वरना आपका बजट गड़बड़ा जाएगा. ये भी संभव है कि आप अपनी एसआईपी को लंबे समय तक जारी ही न रख सकें. इसलिए आप अपनी आर्थिक स्थिति को देखते हुए निवेश की राशि तय करें. SIP में आपको फ्लेक्सिबिलिटी मिलती है. आप इसे कभी भी बंद कर सकते हैं, बीच में रोक सकते हैं और SIP में रकम को बढ़ा या घटा सकते हैं. इस फ्लैक्सिबिलिटी का फायदा उठाइए और अपनी जेब को देखकर निवेश कीजिए. फिर जैसे-जैसे आमदनी बढ़े, उसके हिसाब से निवेश बढ़ाते जाएं.
2/5
लॉन्ग टर्म के लिए निवेश न करना
SIP आप शॉर्ट टर्म के लिए भी शुरू कर सकते हैं, लेकिन अगर बड़ा मुनाफा लेना चाहते हैं तो लॉन्ग टर्म के लिए इसमें इन्वेस्टमेंट करें. लॉन्ग टर्म में जोखिम कम होता है. एवरेजिंग का फायदा मिलता है. साथ ही आपको कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है. आप जितने लंबे समय के लिए निवेश करेंगे, कंपाउंडिंग का उतना तगड़ा फायदा लेंगे और बड़ा कॉर्पस तैयार कर पाएंगे.
TRENDING NOW
3/5
डायवर्सिफिकेशन की कमी
4/5