Mutual Funds में लगाने जा रहे हैं पैसे! निवेश पर रिटर्न तो मिल सकता है तगड़ा, रिस्क पर गौर किया क्या? यहां समझ लें
Written By: सौरभ सुमन
Thu, Sep 08, 2022 03:19 PM IST
Mutual Funds investment Risk: म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) निवेश का एक शानदार जरिया है. इसमें परंपरागत निवेश विकल्पों के मुकाबले रिटर्न भी ज्यादा मिलता है. आप एकमुश्त भी इसमें निवेश कर सकते हैं और चाहें तो एसआईपी के जरिये हर महीने एक तय छोटी रकम के साथ भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. लेकिन लोग म्यूचुअल फंड में निवेश पर रिटर्न की तो बात करते हैं, लेकिन रिस्क (Mutual Funds Risk) किस तरह के हैं, इस पर ज्यादा गौर नहीं करते. हालांकि जानकारों का कहना है कि म्यूचुअल फंड में निवेश में शेयर मार्केट के मुकाबले कम है, लेकिन है जरूर.
1/5
म्यूचुअल फंड्स में भी है रिस्क
2/5
मूलधन के संभावित नुकसान का भी रिस्क
TRENDING NOW
3/5
निवेश का मूल्य जा सकता है ऊपर या नीचे
4/5
आपका निवेश इन वजहों से हो सकता है प्रभावित
स्कीम में व्यक्तिगत निवेश (Mutual Funds)के मूल्य को प्रभावित करने वाले कारकों के अलावा, स्कीम का एनएवी व्यापक इक्विटी और बॉन्ड बाजारों में उतार-चढ़ाव और सामान्य रूप से पूंजी और मुद्रा बाजारों को प्रभावित करने वाले कारकों से प्रभावित हो सकता है. जैसे कि, मुद्रा विनिमय दरों, सरकारी नीतियों में बदलाव, टैक्सेशन, राजनीतिक, आर्थिक या दूसरे डेवलपमेंट और स्टॉक और बॉन्ड बाजारों में बढ़ी हुई अस्थिरता का असर देखने को मिल सकता है.
5/5