• होम
  • तस्वीरें
  • Mutual Fund: देखते-देखते बन जाता है करोड़ रुपये का फंड, जान लीजिए 5 बड़े फायदे

Mutual Fund: देखते-देखते बन जाता है करोड़ रुपये का फंड, जान लीजिए 5 बड़े फायदे

Mutual Fund 5 key Benefits: म्‍यूचुअल फंड्स में निवेशकों का भरोसा बना हुआ है. ग्‍लोबल सेंटीमेंट्स के चलते बाजार में जारी उठापटक के बीच म्‍यूचुअल फंड्स खासकर इक्विटी स्‍कीम्‍स में निवेश बना हुआ है. फरवरी 2023 में इक्विटी फंड्स का इनफ्लो 25 फीसदी बढ़ा है.
Updated on: March 20, 2023, 10.58 AM IST
1/5

निवेश करना सरल 

म्‍यूचुअल फंड में निवेश की प्रक्रिया काफी आसान है. आपको नो योर कस्‍टमर (KYC) पूरी करानी होगी.  KYC के लिए डॉक्‍यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है. इनमें एड्रेस प्रूफ और आईडेंटिटी प्रूफ डॉक्‍यूमेंट्स शामिल हैं. आज के समय में कई मोबाइल ऐप हैं, जिनके जरिए आसानी से म्‍यूचुअल फंड में निवेश शुरू किया जा सकता है.

2/5

पसंद के एसेट क्‍लास में निवेश का मौका 

म्‍यूचुअल फंड एक ऐसा तरीका है, जिसके जरिए आप किसी भी एसेट क्‍लास में निवेश कर सकते हैं. गोल्‍ड खरीदने का प्‍लान है तो आपको गोल्‍ड फंड का ऑप्‍शन मिलेगा. इसी तरह, फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट के लिए डेट फंड, रीयल एस्‍टेट के लिए इंफ्रा फंड जैसे ऑप्‍शन आपको मिल जाएंगे.

3/5

निवेश में ट्रांसपरेंसी 

म्‍यूचुअल फंड में निवेश में पूरी तरह ट्रांसपरेंसी यानी पारदर्शिता रहती है. फंड मैनेजर आपका कितना पैसा किस स्‍टॉक में लगा रहा है, इसकी पूरी डिटेल आप ऑनलाइन जब चाहें देख सकते हैं. इसके अलावा, आप रोज अपनी स्‍कीम की परफॉर्मेंस चेक कर सकते हैं.

4/5

पेमेंट करना आसान  

म्‍यूचुअल फंड में निवेश के लिए पेमेंट मोड भी काफी सुविधानजक है. पूरा प्रॉसेस डिजिटल और कॉन्‍टेक्‍टलेस है. आपको सिर्फ मंथली निवेश की लिमिट के लिए फंड हाउस को देनी होगी. जिससे कि बैंक से ऑटोमेटिक पेमेंट हो जाए. इसके अलावा मोबाइल ऐप से आप अपनी सुविधानुसार पेमेंट कर सकते हैं. 

5/5

₹100 से कर सकते हैं निवेश 

म्‍यूचुअल फंड में निवेश आप महज 100 रुपये की छोटी बचत से भी निवेश शुरू कर सकते हैं. कई म्‍यूचुअल फंड्स स्‍कीम्‍स में महज 100 रुपये मंथली SIP निवेश किया जा सकता है. SIP में लॉन्‍ग टर्म का निवेश किया जाए तो, इसमें कम्‍पाउंडिंग का जबरदस्‍त फायदा मिलता है. कई ऐसे फंड्स हैं, जिन्‍होंने मंथली निवेश से करोड़ों का फंड बना दिया. निवेशकों को अब Daily SIP का भी ऑप्‍शन मिल रहा है, यानी रोज एसआईपी के जरिए निवेश कर सकते हैं.    (सभी फोटो प्रतीकात्‍मक)  (डिस्‍क्‍लेमर: म्‍यूचुअल फंड्स में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)