LIC का यह जबदस्त प्लान जीवन बनाएगा आसान, जानिए किस तरह हर महीने पा सकते हैं 20 हजार तक की पेंशन
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Nov 23, 2021 08:15 PM IST
LIC Jeevan Akshay details: देश की सबसे पुरानी कंपनी भारतीय जीवन बीमा (LIC Life Insurance) अक्सर लोगों के लिए एक से बढ़कर एक पॉलिसी प्लान लाती रहती है. इसमें कुछ प्लान ऐसे होते हैं जो भविष्य को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं. अपना बुढ़ापा आराम से गुजारने के लिए लोगों के बेहद काम आने वाला एक ऐसी ही पॉलिसी के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. (पीटीआई फोटो)
1/5
जानिए क्या है जीवन अक्षय पॉलिसी

जीवन अक्षय (Jeevan Akshay) पॉलिसी में एकमुश्त पैसा जमा करने पर आजीवन पेंशन मिलने की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. इसमें आप अपने सुविधानुसार एक बार में पैसा जमा कर सकते हैं. जिसके बाद हर महीने आपको किस्तों की तरह पैसे वापस मिलेंगे जो आपके बुढ़ापे में जब आपकी कोई इनकम नहीं रहेगी तो सहारा बन सकता है. इस पॉलिसी को लेने के लिए आपके पास कई ऑप्शन मौजूद हैं. (पीटीआई फोटो)
2/5
30 से 85 साल के लोग उठा सकते हैं फायदा

इस प्लान को भारत में रहने वाले नागरिक ही ले सकते हैं. इस पॉलिसी में 30 से 85 साल के लोग ही निवेश कर सकते हैं. इससे कम या ज्यादा उम्र के लोगों को इस पॉलिसी को लेने की अनुमति नहीं है. आमतौर पर उम्र के इस पड़ाव पर ही लोगों को इस तरह के स्कीम वाले पॉलिसी की आवश्यकता होती है. लिहाजा एलआईसी ने लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए इस प्लान को बनाने का काम किया है. (पीटीआई फोटो)
TRENDING NOW
3/5
20 हजार हर महीने पाने के लिए करना होगा यह काम

इस प्लान में निवेशक 1 लाख रुपये की किस्त चुकाकर भी पेंशन पा सकते हैं. लेकिन अगर आप 20 हजार रुपये हर महीने पेंशन चाहते हैं तो आपको ज्यादा निवेश करना होगा. 20,000 रुपये हर महीने पेंशन पाने के लिए आपको एक बार में 40,72,000 रुपये का निवेश करना होगा. जिसके बाद आपकी मासिक पेंशन 20,967 रुपये होगी. (पीटीआई फोटो)
4/5
पॉलिसी लेने के कुल 10 ऑप्शन हैं मौजूद
