LIC दूर करेगा आपके पैसों की समस्या, पॉलिसी के साथ देगा लोन, इस तरह करें अप्लाई
Written By: अमित कुमार
Sat, Jun 20, 2020 11:37 AM IST
देशभर में स समय जिस तरह संकट चल रहा है ऐसे में सभी को पैसों की जरूरत पड़ सकती है. अगर आपके भी पैसों की कमी (loan on lic policy) के कारण कुछ काम अटक गए हैं तो आप बिल्कुल भी परेशान न हों. क्योंकि अब LIC आपकी इस परेशानी को दूर कर देगा. अगर आपके पास कोई भी LIC की पॉलिसी (LIC Policy) है तो आपको पैसों के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. आइए आप कैसे इस सुविधा का फायदा उठा सकते है-
1/6
ले सकते हैं लोन
2/6
घर बैठे मिलेगा लोन
LIC की पॉलिसी होने पर आपको लोन लेने के लिए कहीं भी जाना नहीं पड़ेगा बल्कि घर बैठे कंपनी आपको लोन मिलेगा. सबसे बड़ी बात ये है कि ये लोन आपको चुकाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पॉलिसी मैच्योर होने पर लोन लिए हुए पैसे कंपनी काट लेगी और बचे हुए पैसे आपको वापस कर दिए जाएंगे. यानि आपको सिर्फ इसके ब्याज को चुकाना पड़ेगा और कंपनी लोन अमाउंट पॉलिसी मैच्योर होने पर काट लेगी.
TRENDING NOW
3/6
कौन ले सकता है?
LIC पॉलिसी के बदले लोन लेने के लिए भारतीय नागरिक होना जरूरी है. इसके अलावा आपने LIC की पॉलिसी खरीदी हो.आपने लोन के लिए आवेदन करने से पहले कम से कम तीन साल तक प्रीमियम भरा हो. आपकी उम्र 18 साल से अधिक हो. आप पॉलिसी के सरेंडर वैल्यू के अधिकतम 90 फीसदी तक लोन ले सकते हैं. अगर आपकी LIC पॉलिसी पेडअप है तो आप सरेंडर वैल्यू के 85 फीसदी तक ही लोन ले सकते हैं.
4/6
लोन पर ब्याज दरें क्या हैं?
5/6
वेबसाइट पर मिलेगी सारी जानकारी
6/6