Jan Suraksha Yojana: बैंक के इन योजनाओं में कराएं रजिस्ट्रेशन, मिलेगा 2 लाख रुपये तक का Insurance और भी बहुत कुछ
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Oct 04, 2021 04:40 PM IST
Jan Suraksha Yojana: कोरोना महामारी के बाद से लोगों में बीमा को लेकर जागरुकता आ गई है. लोग अब पेंशन और बीमा आदि योजनाओं में निवेश करने को लेकर ज्यादा सजग रहते हैं. बैंक की ऐसी कुछ सुरक्षा योजना हैं, जिनमें आप बहुत कम राशि डालकर इंश्योरेंस और पेंशन का लाभ उठा सकते हैं. आइए आपको ऐसी ही कुछ योजनाओं के बारे में बताते हैं, जो आपको कम पैसे में बेहतर सुरक्षा प्रदान करते हैं.
1/5
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
2/5
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में कस्टमर्स को मात्र 12 रुपये में 2 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस मिलता है, यानी आपको हर महीने केवल एक रुपये का बीमा प्रीमियम देना होता है. बैंक की इस योजना में 18 साल से लेकर 70 साल तक का कोई भी व्यक्ति खुद को रजिस्टर करा सकता है. इंश्योरेंस में कस्टमर्स को किसी एक्सीडेंट में आंशिक और पूर्ण रूप से विकलांगता की स्थिति में भी इंश्योरेंस कवर मिलता है.
TRENDING NOW
3/5
अटल पेंशन योजना
अटल पेंशन योजना में कस्टमर्स को 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक पेंशन मिल सकती है. इसमें आपको कम से कम 20 साल का प्रीमियम देना होता है. 18 साल से लेकर 40 साल की उम्र का कोई भी कस्टमर इसमें खुद को रजिस्टर कर सकता है. मान लीजिए आपकी उम्र 30 साल है और 5 हजार रुपये का पेंशन पाना चाहते हैं, तो आपको 577 रुपये निवेश करना होगा.
4/5
कैसे करें खुद को रजिस्टर
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने एक ट्वीट कर बताया कि कस्टमर्स बड़ी आसानी से इन योजनाओं में खुद को रजिस्टर कर सकते हैं. कस्टमर्स इन सुविधाओं के लिए अपने नजदीकी ब्रांच तक जा सकते हैं. इसके अलावा कस्टमर्स डोरस्टेप बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग या SMS आदि सुविधाओं से इन सर्विस का फायदा उठा सकते हैं.
5/5