ITR Refund: महीनेभर से ज्यादा टाइम हो गया, लेकिन अब तक नहीं मिला रिफंड? ये है देरी की असली वजह
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Aug 16, 2024 01:42 PM IST
Income Tax Return फाइल करने के बाद Taxpayers को अब रिफंड का इंतजार है. किसी का रिफंड 10 दिनों में ही आ गया और किसी का एक महीना बीत चुका है लेकिन अब तक ITR Refund नहीं आया. क्या आपको पता है कि ऐसा क्यों होता है? जानिए रिफंड कैसे प्रोसेस होता है, किसको जल्दी मिलता है और किसको देर से?
1/5
रिफंड को लेकर ये कह चुकी हैं वित्त मंत्री
संसद में बजट पर चर्चा के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) बता चुकी हैं कि इनकम टैक्स रिफंड आने का टाइम पहले के मुकाबले कम हुआ है. 2013-14 में इनकम टैक्स रिटर्न को प्रोसेस कर के रिफंड जारी करने में करीब 93 दिनों का समय लगता था, वहीं साल 2023-24 में औसतन 10 दिन में लोगों को उनका रिफंड मिल जा रहा है. ऐसे में लोगों के रिफंड में देरी क्यों हो रही है, इसका जवाब भी वित्त मंत्री दे चुकी हैं.
2/5
हर आईटीआर 10 दिनों में प्रोसेस नहीं होता
TRENDING NOW
3/5
किनको जल्दी मिलता है रिफंड और किनको देर से
4/5
इन बातों पर भी निर्भर करता है रिफंड
5/5