ITR भरने से पहले इन 5 डॉक्युमेंट का कर लें इंतजाम, नहीं तो हो सकती है परेशानी
Written By: अमित कुमार
Sat, Sep 12, 2020 12:04 PM IST
ITR filing documents: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने से पहले आपके पास सभी डॉक्युमेंट्स होना जरूरी है. इससे आपको रिटर्न भरने में सहूलियत होगी और गलती की संभावना भी नहीं रहेगा. इसके अलावा अगर आपके पास जरूरी डॉक्युमेंट नहीं होंगे तो आपका ITR अटक सकता है. इसलिए ITR फाइल करने से पहले आपके लिए ये जानना जरूरी है कि आपको कौन से डॉक्युमेंट की जरूरत होगी- (Image:Reuters)
1/6
5 डॉक्युमेंट की होगी जरूरत
2/6
फॉर्म-16
TRENDING NOW
3/6
आधार कार्ड
4/6
ब्याज से आय का प्रमाणपत्र
इस साल रिटर्न फॉर्म में टैक्सपेयर्स को अपनी ब्याज से होने वाली इनकम के बारे में भी जानकारी देनी होगी. जैसे उन्हें बचत खाते, फिक्स्ड डिपॉजिट या किसी अन्य सोर्स से होने वाली ब्याज से आय की जानकारी देनी है. धारा 80टीटीए के तहत 10 हजार रुपए तक की ब्याज आय पर छूट का फायदा लिया जा सकता है. (Image:Reuters)
5/6
इनकम टैक्स छूट
6/6