इंश्योरेंस प्रीमियम समय पर चुकाने में ही समझदारी, डेडलाइन से चूके तो होगा ये नुकसान
Written By: सौरभ सुमन
Sun, Mar 15, 2020 10:12 AM IST
अगर आपने कोई इंश्योरेंस पॉलिसी (Insurance Policy) ली है तो स्वाभाविक है प्रीमियम (Premium) भी जमा करते हैं. लेकिन क्या आप इसे समय पर जमा करते हैं? हां, कई बार ऐसा होता है कि कुछ खास वजहों से लोग समय पर प्रीमियम नहीं चुका पाते हैं. नतीजा यह होता है कि उनकी बीमा पॉलिसी लैप्स हो जाती है. तब इसका नुकसान भी उठाना होता है. एक तो आपको पेनाल्टी भी देनी होगी और दूसरा क्लेम के समय भी परेशानी आ सकती है.
1/5
पॉलिसी लैप्स होने के नुकसान
2/5
क्लेम की राशि पाने में परेशानी
TRENDING NOW
3/5
क्षमता के मुताबिक प्रीमियम अवधि चुनें
प्रीमियम चुकाने के कई ऑप्शन होते हैं. बीमा कंपनियां प्रीमियम पेमेंट के लिए सालाना, छमाही और तिमाही आधार पर भी भुगतान का ऑप्शन देती हैं. ऐसे में आप अपनी सुविधानुसार प्रीमियम की अवधि का चुनाव कर लें. हालांकि विभिन्न कंपनियों की पॉलिसी अलग हो सकती है. बीमा पॉलिसी में समय पर प्रीमियम भुगतान करना खास मायने रखता है.
4/5