टैक्स सेविंग FD में निवेश किए ₹1,00,000 तो कितना होगा फायदा? देखें SBI, PNB, Canara बैंक और Post Office का रिटर्न
Written By: सुचिता मिश्रा
Sat, Jul 20, 2024 09:07 AM IST
5 साल की एफडी को टैक्स सेविंग एफडी के तौर पर जाना जाता है. इसमें आपको इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C का फायदा मिलता है. सेक्शन 80C के तहत आप अपनी कुल आय से 1.5 लाख रुपए की कटौती का दावा कर सकते हैं. इस एफडी का ऑप्शन आपको बैंक से लेकर पोस्ट ऑफिस तक में मिल जाएगा. अलग-अलग बैंकों और पोस्ट ऑफिस में इसकी ब्याज दर अलग-अलग हो सकती है. जानिए ₹1,00,000 रुपए की एफडी पर SBI, PNB, Canara बैंक और Post Office में कितना रिटर्न मिलेगा.
1/4
SBI में कितना रिटर्न
2/4
PNB में कितना रिटर्न
पीएनबी की बात करें तो यहां 5 साल की एफडी पर 6.50% ब्याज मिल रहा है. वहीं सीनियर सिटीजंस को 7.00% और सुपर सीनियर सिटीजंस को 7.30% ब्याज दिया जा रहा है. ऐसे में 1,00,000 रुपए जमा करने पर सामान्य लोगों को 1,38,042 रुपए, सीनियर सिटीजंस को 1,41,478 रुपए और सुपर सीनियर सिटीजंस को 1,43,578 रुपए मैच्योरिटी अमाउंट मिलेगा.
TRENDING NOW
3/4