Income tax डिपार्टमेंट ने जारी किया 2020 का कैलेंडर, यहां जानें टैक्स जमा करने की डेडलाइन
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sat, Jan 04, 2020 11:58 AM IST
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (income tax department) ने साल 2020 के लिए अपना कैलेंडर जारी कर दिया है. इसमें टैक्स से जुड़े सभी जरूरी काम-काज की डेडलाइन बताई गई है. इसमें इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) आसानी से फाइल करने के तरीके भी मौजूद हैं. साथ ही e-calendar आपके आईटीआर फाइल करने की जर्नी को भी दर्शाता है. हम यह उन तारीखों को जान लेते हैं जिससे आपको डेडलाइन के अन्दर टैक्स से जुड़े काम को पूरा करने में मदद मिलेगी. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का यह कैलेंडर में 31 दिसंबर 2019 को खत्म हुई तिमाही में बकाया टीसीएस और टीडीएस को चुकाने का रिमाइंडर भी देता है.
1/9
15 मार्च 2020
2/9
31 मार्च 2020
कई बार लोग समय से इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं करते हैं या वह किसी कारणवश इससे चूक जाते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा है तो आप 31 मार्च 2020 तक आकलन वर्ष 2019-20 के लिए बिलेटेड या रिवाइज्ड आईटीआर फाइल कर दें. इसके बाद आपको मौका नहीं मिलेगा. इसमें वैसे आईटीआर शामिल होते हैं जिनका अभी तक असेसमेंट नहीं हो सका है.
TRENDING NOW
3/9
15 मई 2020
4/9
31 मई 2020
5/9
15 जून 2020
6/9
31 जुलाई 202
7/9
15 सितंबर 2020
8/9
30 सितंबर 2020
9/9