Aadhaar News: घर बैठे मालूम कीजिए नजदीकी आधार सेंटर, फॉलो करें आसान स्टेप्स
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Jun 02, 2021 07:46 PM IST
Aadhaar Card Enrollment Center: आधार कार्ड अब एक तरह से जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है. समय-समय पर इसमें कई तरह के बदलाव भी कराने पड़ते हैं, जिसके लिए ऑनलाइन सर्विस उपलब्ध है. हालांकि, कुछ कामों के लिए आधार इनरोलमेंट सेंटर जाना पड़ता है. इसे ऑनलाइन नहीं कराया जा सकता है. अगर आपको भी किसी तरह के जरूरी अपडेशन के लिए आधार सेंटर जाना हो तो आप ऑनलाइन अपने नजदीकी सेंटर की जानकारी ले सकते हैं.
1/3
कैसे पता करें नजदीकी आधार सेंटर
सबसे पहले आप आधार रेग्युलेटर यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर लॉगइन करें. इसके बाद My Aadhaar मेन्यू में जाकर Get Aadhaar टैब के तहत Locate an Enrollment Center पर क्लिक करें. यह एक विंडो खुलेगा. उसमें आपको स्टेट, पोस्टल (पिन) कोड और सर्च बॉक्स का ऑप्शन मिलेगा. इसमें से आप तीनों तरह से सेंटर खोज सके हैं. राज्य पर क्लिक किया है तो अगले पेज पर राज्य, जिला, तहसील, गांव की जानकारी भरें और कैप्चा डालकर Locate a Centre पर क्लिक करें. यहां Show Only permanent centres का एक चेक बॉक्स मिलेगा जिसे चेक करेंगे तो सिर्फ स्थायी केंद्रों की सूची मिलेगी.
2/3
सर्च बॉक्स और पिन से कैसे मालूम करें
अगर आपने नजदीकी आधार सेंटर के लिए सर्च बॉक्स पर क्लिक किया है तो अगले पेज पर लोकलिटी नेम, शहर या जिले की जानकारी भरकर कैप्चा डालें और लोकेट ए सेंटर पर क्लिक करें. यहां भी स्थायी केंद्रों की सूची दिखाने के लिए एक चेक बॉक्स को चेक करने का विकल्प मिलेगा. पोस्टल (पिन) कोड पर क्लिक किया है तो अगले पेज पर पिन कोड भरें और कैप्चा डालकर लोकेट ए सेंटर पर क्लिक करें. स्थाई केंद्रों की सूची दिखाने के लिए Show only permanent centresपर चेक करें. आपको अपने नजदीकी सेंटर की पूरी सूची मिल जाएगी.
TRENDING NOW
3/3