• होम
  • तस्वीरें
  • बस 5 साल के लिए टाल दें NPS को, आपको मिलेगी 60% तक ज्यादा Pension, यहां जानिए पूरा कैलकुलेशन

बस 5 साल के लिए टाल दें NPS को, आपको मिलेगी 60% तक ज्यादा Pension, यहां जानिए पूरा कैलकुलेशन

रिटायरमेंट की प्लानिंग (Retirement Planning) करनी तो बहुत ही जरूरी होता है और इसके लिए सबसे शानदार इंस्ट्रुमेंट होता है एनपीएस (NPS). लोग एनपीएस में निवेश करते वक्त यह ध्यान देते हैं कि 60 साल की उम्र में जब वह रिटायर होंगे तो उन्हें कितने पैसों की जरूरत होगी.
Updated on: June 26, 2024, 04.25 PM IST
1/7

रिटायरमेंट पर होंगे 2 विकल्प

जब आप 60 साल के होंगे यानी रिटायर होंगे, उस वक्त आपके पास 2 विकल्प होंगे. पहला ये कि आप एनपीएस से एग्जिट हो जाएं. ऐसे में आप 60 फीसदी रकम निकाल सकते हैं और 40 फीसदी से कोई एन्युटी प्लान खरीद सकते हैं. वहीं दूसरा विकल्प ये होगा कि आप उसे कुछ वक्त के लिए इन्वेस्टेड रखें. ऐसे में आपको अगले 5 सालों के लिए भी पैसे निवेश करते रहने होंगे.

2/7

5 साल में 60 फीसदी बढ़ जाएगा कॉर्पस

अगर आप 25 साल की उम्र से हर महीने 2500 रुपये एनपीएस में निवेश करते हैं तो 60 साल की उम्र तक आपके पास 1 करोड़ रुपये जमा हो जाएंगे. आप 60 साल में रिटायरमेंट लेते हैं तो आपको 1 करोड़ रुपये पर करीब 7 फीसदी की दर से हर महीने करीब 58 हजार रुपये की पेंशन मिल सकती है. वहीं अगर आप ये निवेश 65 साल तक जारी रखते हैं तो आपका कुल कॉर्पस करीब 1.60 करोड़ रुपये का हो जाएगा. यानी आपका निवेश 60 फीसदी अधिक होगा.

3/7

किन्हें करना चाहिए ऐसा?

अपने एनपीएस को उन लोगों को आगे बढ़ाना चाहिए, जो रिटायरमेंट के बाद भी कुछ करते रहना चाहते हैं. ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो 60 साल की उम्र के बाद भी सोचते हैं कि उन्हें कहीं नौकरी करनी चाहिए और खाली नहीं बैठना चाहिए. ऐसे वक्त में आपके ऊपर बच्चों की पढ़ाई या शादी की कोई जिम्मेदारी नहीं होती तो आप कुछ अतिरिक्त रकम निवेश कर सकते हैं. इससे आपका कॉर्पस बढ़ता जाएगा और आप अधिक पेंशन पा सकते हैं.

4/7

नौकरी करते हुए ही एनपीएस से होते हैं 3 फायदे

वैसे तो अधिकतर लोग यही मानते हैं कि एनपीएस में पैसे लगाकर बुढ़ापा के लिए पेंशन (Pension) की गांरटी हो जाती है. लेकिन क्या आप जाते हैं कि जवानी के दिनों में भी एनपीएस आपको कई फायदे देता है. ध्यान रहे, यह फायदे बुढ़ापे में पैसों की चिंता को खत्म करने के साथ-साथ अलग से मिलते हैं. तो आइए जानते हैं एनपीएस से आपको जवानी में होते हैं क्या फायदे.

5/7

मिलती है अतिरिक्त टैक्स छूट

NPS में निवेश पर इनकम टैक्स की धारा 80CCD के तहत टैक्स छूट मिलती है. इसमें भी दो सब-सेक्शन होते हैं- 80CCD(1) और 80CCD(2). इसके अलावा 80CCD(1) का एक और सब सेक्शन होता है 80CCD(1B). 80CCD(1) के तहत 1.5 लाख रुपए और 80CCD(1B) के तहत 50 हजार रुपए की टैक्स छूट हासिल कर सकते हैं. वहीं, 80CCD(2) से इस 2 लाख की मिली छूट के अलावा भी इनकम टैक्स में और छूट ले सकते हैं. इसके तहत आप अपनी बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ते का 10 फीसदी तक NPS में निवेश करवा सकते हैं, जो नियोक्ता के जरिए होता है. अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं तो यह आंकड़ा आपके लिए 14 फीसदी तक हो सकता है.

6/7

फिजूल में खर्च नहीं होगा पैसा

जब किसी शख्स की नौकरी लगती है तो शुरुआती दिनों में हर कोई पैसे इधर-उधर खर्च करता है. वहीं कुछ साल बाद सभी को यह समझ आने लगता है कि बुढ़ापे में एक बेहतर जिंदगी जीने के लिए जवानी में ही निवेश करना जरूरी है. वैसे तो निवेश के लिए कई स्कीम और टूल हैं, लेकिन एनपीएस का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसमें जमा पैसा आप रिटायरमेंट के बाद ही निकाल सकते हैं. मतलब बाकी स्कीम की तरह इसका लॉक-इन पीरियड 5 साल या 15 साल नहीं है, बल्कि 60 साल की उम्र तक है. इस तरह युवाओं को निवेश बुढ़ापे के लिए सुरक्षित रहता है. अगर कम लॉकइन होगा, तो कई बार लोग उन पैसों का इस्तेमाल गाड़ी-घर खरीदने या फिर किसी मेडिकल इमरजेंसी में कर लेते हैं, जिससे बुढ़ापे की सुरक्षा कमजोर हो जाती है.

7/7

रिस्क के हिसाब से रिटर्न

तमाम इन्वेस्टमेंट स्कीम में आपको फिक्स रिटर्न मिलता है या फिर ऐसा रिटर्न मिलता है, जिस पर आपका कंट्रोल नहीं रहता. अगर आप एनपीएस में पैसे लगाते हैं तो आप खुद से तय कर सकते हैं कि आपको कितने पैसे शेयर बाजार में लगाने हैं और कितने पैसे फिक्स रिटर्न वाली टूल्स में. जवानी में अधिक रिस्क लेने की क्षमता होती है. ऐसे में आप अधिक रिस्क लेकर अधिक रिटर्न पा सकते हैं, जिससे आपको आने वाले दिनों में बड़ा कॉर्पस जमा करने में मदद मिलेगी. उम्र बढ़ने के साथ-साथ जब आपको लगे कि कम रिस्क लेना है तो एनपीएस में उसी हिसाब से इन्वेस्टमेंट में बदलाव कर लें, जिससे आपको फायदा होगा.