सीनियर सिटीजंस की मौज ही मौज! मिलेगा 9.10% तक का मोटा रिटर्न, ये 4 बैंक दे रहे FD पर जबरदस्त रिटर्न
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Aug 21, 2023 03:55 PM IST
FD Interest Rates for Senior Citizens 2023: अगस्त की शुरुआत में केंद्रीय रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी ने नीतिगत ब्याज दरों (Repo Rate) में कोई बदलाव नहीं किया था. हालांकि, इसके बाद भी कई बैंकों ने लोन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की. और इसके साथ ही कई बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट भी बढ़ा दिया. यानी एक तरह तो लोन इंटरेस्ट रेट पर झटका लगा, लेकिन एफडी पर ज्यादा रिटर्न भी मिल रहा है, खासकर सीनियर सिटीजंस के लिए अच्छे ऑफर आए हैं. कई बैंकों ने वरिष्ठ नागिरकों को ध्यान में रखते हुए अपने फिक्स्ड डिपॉजिट इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी की है. इनमें Canara Bank, Axis Bank सहित दो और बैंक भी शामिल हैं.
1/4
Canara Bank FD Interest Rates for Senior Citizens
इस सरकारी बैंक ने 2 करोड़ से कम के डिपॉजिट पर 12 अगस्त से इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी की है. सीनियर सिटीजंस को यहां कैलेबल और नॉन कैलेबल (15 लाख से ऊपर) के ऑप्शन के तहत अलग-अलग रेट पर ब्याज मिल रहा है. सबसे ज्यादा ब्याज 444 दिनों की एफडी पर 7.98 फीसदी मिल रहा है. नॉन-कैलेबल के तहत इसमें 8.14 फीसदी ब्याज मिल रहा है.
2/4
Axis Bank FD Interest Rates for Senior Citizens
प्राइवेट बैंक एक्सिस बैंक ने सीनियर सिटीजंस के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों में बढ़ोतरी की है. 18 अगस्त से नई दरें लागू हुई हैं, जिसके तहत सीनियर सिटीजंस के लिए 7 दिनों से लेकर 10 सालों तक की एफडी कराने का ऑप्शन मिल रहा है. बैंक 3.50 फीसदी से 8 फीसदी तक का ब्याज दे रहा है. 2 करोड़ से कम के डिपॉजिट पर आपको 2 साल से 30 महीने के अंदर मैच्योर होने वाली एफडी पर 7.95 फीसदी का ब्याज मिल रहा है.
TRENDING NOW
3/4
Federal Bank FD Rates for Senior Citizens
सीनियर सिटीजंस के लिए फेडरल बैंक ने 15 अगस्त के मौके पर अपने रेजिडेंट टर्म डिपॉजिट स्कीम में इंटरेस्ट रेट बढ़ाया था. 2 करोड़ तक के डिपॉजिट पर सीनियर सिटीजंस को 8.07% तक ब्याज मिल रहा है. बैंक ने ये ब्याज दर 13 महीने से 21 महीने के लिए रखा है. 3 साल से 5 साल की एफडी पर 7.10 फीसदी और 5 साल से ऊपर की एफडी पर 7.25 फीसदी ब्याज मिल रहा है.
4/4