EPF: क्या आप भी भूल गए हैं अपना UAN? घर बैठे मिनटों में करें मालूम
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Apr 28, 2021 11:37 AM IST
EPF खाताधारक अमूमन अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) भूल जाते हैं. ऐसे में अगर पीएफ से फंड निकालने या जॉब चेंज करते समय नई कंपनी को UAN देना हो तो दिक्कत आती है. अमूमन एक कर्मचारी का एक ही UAN होता है, जबकि उसके एक से अधिक पीएफ अकाउंट हो सकते हैं. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने सब्सक्राइबर्स को यह सुविधा देता है, कि अगर वह अपना UAN भूल जाए तो उसे कैसे मालूम कर सकते हैं. सब्सक्राइबर ऑनलाइन, मिस्ड कॉल या फिर SMS के जरिए घर बैठे अपना UAN जान सकता है. हालांकि, इसमें यह जान लें कि UAN की जानकारी के लिए EPF खाताधारक का मोबाइल नंबर EPFO के साथ रजिस्टर और UAN नंबर के साथ बैंक अकाउंट नंबर/आधार/पैन में से कोई एक KYC पूरी होनी चाहिए.
1/4
EPFO जारी करता है UAN
EPFO अपने EPF (Employees’ Provident Fund) सब्सक्राइबर्स को एक यूनिर्वसल अकाउंट नंबर (UAN) जारी करता है. UAN के इस्तेमाल से सब्सक्राइबर अपने EPF अकाउंट को ट्रैक कर सकते हैं. इसके अलावा, ऑनलाइन पीएफ पासबुक देखने की भी सर्विस मिलती है. वहीं, एक से ज्यादा PF अकाउंट्स होने पर आप UAN का इस्तेमाल करके सभी PF अकाउंट्स की डिटेल्स एक जगह देख सकते हैं.
2/4
ऑनलाइन कैसे जाने
- EPFO सब्सक्राइबर सबसे पहले https://www.epfindia.gov.in/site_en/For_Employees.php पर जाकर सर्विसेज सेक्शन में Member UAN/Online Service (OCS/OTCP) पर क्लिक करें. - अब नए खुले पेज में दायीं यानी राइट साइड में इंपोर्टेंट लिंक्स सेक्शन में ‘नो योर UAN’ पर क्लिक करें. - रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा डालकर ‘रिक्वेस्ट ओटीपी’ पर क्लिक करें. - मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को निर्धारित स्पेस में डालकर और एक बार फिर कैप्चा एंटर कर सबमिट करें. - इसके बाद जो पेज खुलेगा, उसमें PF अकाउंटधारक को नाम, जन्मतिथि और आधार या पैन या मेंबर ID/PF खाता संख्या डालनी होगी. फिर कैप्चा डालकर ‘शो माई UAN’ पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपका UAN आपको मिल जाएगा.
TRENDING NOW
3/4
मिस्ड कॉल के जरिए
अगर आप अपना UAN नंबर भूल गए हैं तो मोबाइल से मिस्ड काल देकर मालूम कर सकते हैं. EPF खाताधारक को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 01122901406 पर मिस्ड कॉल देनी होगी. कुछ ही सेकेंड्स में EPFO एक मैसेज में UAN, EPF सब्सक्राइबर का नाम, जन्मतिथि, आधार नंबर, अकाउंट में आखिरी कॉन्ट्रीब्यूशन और कुल PF बैलेंस की डिटेल भेज देगा.
4/4