जानें कब और कैसे निकाल सकते हैं PF का पूरा पैसा, सिर्फ 3 दिन में पूरा होगा प्रोसेस
Written By: शुभम् शुक्ला
Mon, Apr 15, 2019 11:14 AM IST
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने भविष्य निधि जमा की निकासी के लिए खाताधारकों को ऑनलाइन सुविधा दे रखी है. ऑनलाइन सुविधा का लाभ पांच करोड़ से अधिक अंशधारकों को मिल रहा है. निकासी की ऐप्लिकेशन फाइल करने के बाद पीएफ का पैसा निकालने की सारी प्रक्रिया 3 दिनों में पूरी हो जाती है. हालांकि, इसके लिए आपका पीएफ और बैंक खाता आधार नंबर से जुड़ा होना चाहिए.
1/8
कब निकाल सकते हैं PF का पूरा पैसा
2/8
मेडिकल ट्रीटमेंट
पीएफ अंशधारक अपने या परिवार के इलाज के लिए पीएफ का पूरा अमाउंट विद्ड्रॉ कर सकता है. इस स्थिति में कभी भी पीएफ का पैसा निकाला जा सकता है. इसके लिए एक महीने या उससे अधिक तक अस्पताल में भर्ती होने का सबूत देना होता है. साथ ही इस समय के लिए इंप्लॉयर के द्वारा अप्रूव लीव सर्टिफिकेट भी देना होता है. पीएफ के पैसों से मेडिकल ट्रीटमेंट लेने के लिए व्यक्ति को अपने इंप्लॉयर या फिर ईएसआई के द्वारा अप्रूव एक सर्टिफिकेट भी देना होता है. पैसा निकालने के लिए फॉर्म 31 के तहत आवेदन करना होता है.
TRENDING NOW
3/8
एजुकेशन/शादी
खाताधारक अपनी या भाई-बहन की या फिर अपने बच्चों की शादी के लिए पीएफ की राशि को निकाल सकता है. इसके अलावा अपनी पढ़ाई या फिर बच्चों की पढ़ाई के लिए भी पीएफ की राशि को निकाल सकते हैं. इसके लिए कम से कम 7 साल की नौकरी हो जानी चाहिए. संबंधित कारण का सबूत आपको देना होगा. एजुकेशन के मामले में आपको अपने एम्प्लायर के द्वारा फॉर्म 31 के तहत आवेदन करना होता है. आप पीएफ निकालने की तारीख तक कुल जमा का 50 प्रतिशत पीएफ ही निकाल सकते हैं. एजुकेशन के लिए पीएफ का इस्तेमाल कोई भी व्यक्ति अपने पूरे सेवाकाल में सिर्फ तीन बार कर सकता है.
4/8
प्लॉट खरीदने के लिए
प्लॉट खरीदने के लिए पीएफ का पैसा इस्तेमाल करने के लिए आपका कार्यकाल 5 साल पूरा होना चाहिए. प्लॉट आपके, आपकी पत्नी के या दोनों के नाम पर रजिस्टर्ड होना चाहिए. प्लॉट या प्रॉपर्टी किसी प्रकार के विवाद में फंसी नहीं होनी चाहिए और न ही उस पर कोई कानूनी कार्रवाई चल रही होनी चाहिए. प्लॉट खरीदने के लिए कोई भी व्यक्ति अपनी सैलरी का अधिकतम 24 गुना तक पीएफ का पैसा निकाल सकता है. इस तरह की स्थिति में आप अपनी नौकरी के कुल समय में सिर्फ एक ही बार पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं.
5/8
घर बनाने या फ्लैट
6/8
हाउस रिनोवेशन
7/8