e-Shram Portal: रजिस्ट्रर्ड मजदूरों को इन योजनाओं का भी मिलेगा फायदा, जानिए कैसे बनवाएं ई-श्रमिक कार्ड
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Sep 30, 2021 01:33 PM IST
e-Shram Portal: देश के असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए केंद्र सरकार ने पिछले महीने एक बेहतरीन योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को 2 लाख रुपए तक का एक्सिडेंटल इंश्योरेंस बेनेफिट मिलेगा. अगर आपने अभी तक इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो करा लीजिए क्योंकि यहां आपको केंद्र सरकार की और योजनाओं का भी लाभ मिलेगा. आइए जानते हैं कि आप इस पोर्टल पर कैसे रजिस्टर करा सकते हैं.
1/5
कौन कर सकता है रजिस्ट्रेशन?
इस पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए किसी मजदूर की उम्र 16-59 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि पोर्टल पर आपको ये जानकारी देनी होगी कि आफ EPFO या ESIC के सदस्य नहीं है. अगर आप इन दोनों संस्थानों के सदस्य होंगे तो पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं होगा. इस पोर्टल में वही मजदूर रजिस्टर करा सकते हैं, जो असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं.
2/5
कैसे बनेगा ये कार्ड ?
TRENDING NOW
3/5
मजदूरों को मिलेगा ये लाभ
मजदूरों को इस पोर्टल के माध्यम से 2 लाख रुपए तक का एक्सिडेंटल इंश्योरेंस का लाभ मिलेगा. इसमें 1 साल का प्रीमियर सरकार की ओर से दिया जाएगा. अगर रजिस्टर्ड मजदूर किसी दुर्घटना का शिकार होते हैं तो उनकी मौत या पूर्ण विकलांगता पर 2 लाख रुपए का कवरेज मिलेगा. अगर आंशिक रूप से विकलांग होते हैं तो 1 लाख रुपए का लाभ मिलेगा.
4/5