• होम
  • तस्वीरें
  • 5% बढ़ा इन हजारों सरकारी कर्मचारियों का DA, साथ में मिलेगा 8 महीने का एरियर

5% बढ़ा इन हजारों सरकारी कर्मचारियों का DA, साथ में मिलेगा 8 महीने का एरियर

हिमाचल प्रदेश के 20 हजार बिजली कर्मचारियों की लॉटरी निकल पड़ी है. हिमाचल प्रदेश सरकार ने उनके महंगाई भत्‍ते (Dearness Allowance, DA) में 5% की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. इससे उनका महंगाई भत्‍ता 148% से बढ़कर 153% हो गया है.
Updated on: March 24, 2020, 12.33 PM IST
1/5

पहले 4% बढ़ा DA

यह अधिसूचना दो दिन पहले जारी हुई है. बता दें कि इससे पहले सरकार ने जब महंगाई भत्‍ता बढ़ाया था तब करीब ढाई लाख सरकारी कर्मचारियों के DA में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में अभी 7वां वेतनमान लागू नहीं हुआ है.

2/5

अप्रैल 2020 से बढ़ी हुई सैलरी

इस नोटिफिकेशन से बिजली कर्मचारियों को 1 अप्रैल 2020 से बढ़ी हुई सैलरी मिलेगी. हालांकि यह बढ़ोतरी सरकार ने जुलाई 2019 से लागू की है. इसलिए फरवरी 2020 तक के DA का एरियर GPF में जमा होगा.  

3/5

राज्‍य में पौने दो लाख रेगुलर कर्मचारी

इससे पहले 15 अगस्‍त 2019 को राज्य सरकार के करीब ढाई लाख सरकारी कर्मचारियों को बढ़े हुए DA की सौगात दी गई थी. सरकार के आंकड़े के मुताबिक 31 मार्च, 2017 तक राज्य में 1 लाख 75 हजार से अधिक रेगुलर कर्मचारी थे. वहीं गैर नियमित कर्मचारियों की संख्या 42 हजार से अधिक थी.  

4/5

148 प्रतिशत हो गया था DA

हिमाचल प्रदेश सरकार के अगस्‍त में DA में बढ़ोतरी से राज्‍य कर्मचारियों को 148 प्रतिशत महंगाई भत्‍ता मिलने लगा था. पहले भी सरकार ने इसमें 4% की बढ़ोतरी की थी, जो 1 जुलाई 2018 से लागू थी. उस समय DA रेट 144% हो गया था.

5/5

क्‍यों नहीं लगा 7वां वेतनमान

हिमाचल प्रदेश पहाड़ी राज्‍य है. यहां पंजाब वेतन आयोग की सिफारिशों को माना जाता है. पंजाब में भी अब तक 7वां वेतनमान लागू नहीं है. राज्‍य सरकार का कहना है कि पंजाब में नया वेतनमान लगने के बाद ही इसे हिमाचल प्रदेश में लागू किया जाएगा.