• होम
  • तस्वीरें
  • Deadlines: ITR Filing समेत जुलाई के महीने में हैं ये 5 डेडलाइन और बदलाव, आपके रुपये पैसों से है इनका सीधा कनेक्शन

Deadlines: ITR Filing समेत जुलाई के महीने में हैं ये 5 डेडलाइन और बदलाव, आपके रुपये पैसों से है इनका सीधा कनेक्शन

जुलाई का महीना तेजी से नजदीक आ रहा है. इस महीने में इनकम टैक्स (Income Tax) समेत करीब 5 ऐसे काम हैं, जिनकी या तो डेडलाइन (Deadline) है या कोई नियम बदल रहा है.
Updated on: June 26, 2024, 05.46 PM IST
1/5

1- आईटीआर फाइलिंग

अगर आप एक नौकरीपेशा हैं तो 31 जुलाई तक आपको अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना जरूरी है. अगर आप डेडलाइन से चूक जाते हैं और यह तारीख आगे नहीं बढ़ती है तो आपको कुछ जुर्माना भी चुकाना पड़ सकता है. 

2/5

2- पेटीएम वॉलेट

पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से कुछ समय पहले ही बड़ा एक्शन लिया गया था. पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने कहा है कि 20 जुलाई 2024 को जीरो बैलेंस वाले इनएक्टिव वॉलेट और ऐसे वॉलेट, जिनमें एक साल या उससे भी अधिक दिनों से कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुई, उन्हें बंद कर दिया जाएगा. इसे लेकर पेटीएम की तरफ से ग्राहकों को सूचित भी किया जाने लगा है.

3/5

3- आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड नियम

आईसीआईसीआई बैंक ने क्रेडिट कार्ड से जुड़े कुछ नियमों को 1 जुलाई से बदलने की घोषणा की है. वैसे 1 जुलाई से कई नियमों में बदलाव हो रहा है, लेकिन सबसे अहम है कार्ड रिप्लेसमेंट फीस, जिसे 100 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये कर दिया गया है.

4/5

4- पीएनबी रूपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड

पंजाब नेशनल बैंक ने रूपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड के लिए लाउंज एक्सेस प्रोग्राम में रिवीजन हुआ है. नए नियम 1 जुलाई 2024 से लागू होंगे. बदलाव के तहत डोमेस्टिक एयरपोर्ट या रेलवे लाउंज एक्सेस एक तिमाही में एक बार हो सकेगा. वहीं पूरे साल में सिर्फ दो बार आप इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउंज का एक्सेस ले सकते हैं.

5/5

5- सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड

अगर आप भी सिटी बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपको पता होगा कि अब इसे एक्सिस बैंक ने खरीद लिया है. एक्सिस बैंक की तरफ से सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को सूचित किया गया है कि उनके सभी रिलेशनशिप और क्रेडिट कार्ड अकाउंट्स का माइग्रेशन 15 जुलाई 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है.