• होम
  • तस्वीरें
  • Credit Card Number के 16 अंकों में छुपे होते हैं ये 4 राज, गिने-चुने लोग ही जानते हैं इनके मतलब

Credit Card Number के 16 अंकों में छुपे होते हैं ये 4 राज, गिने-चुने लोग ही जानते हैं इनके मतलब

कम ही लोग हैं जो क्रेडिट कार्ड पर लिखे तमाम नंबरों के सही मतलब समझते हैं. वहीं कार्ड के 16 अंकों के नंबर का मतलब तो गिने-चुने लोगों को ही पता होता है. आइए समझते हैं हर नंबर का क्या होता है मतलब.
Updated on: May 19, 2024, 12.21 PM IST
1/6

पहला ही अंक देता है अहम जानकारी

क्रेडिट कार्ड का पहला नंबर देखते ही आप ये समझ सकते हैं कि उसे किस कार्ड कंपनी यानी मेजर इंडस्ट्री आइडेंटिफायर (MII) ने जारी किया है. अगर आपका क्रेडिट कार्ड Visa का है, तो उसका नंबर 4 से शुरू हो रहा होगा. अगर उसे Mastercard ने जारी किया है, तो वह नंबर 5 से शुरू हो रहा होगा. वहीं अगर आपका क्रेडिट कार्ड रूपे कार्ड है, तो उसका पहला अंक 6 होगा.

2/6

पहले 6 अंक मिलकर बताते हैं IIN

किसी भी क्रेडिट कार्ड पर लिखे नंबर के पहले 6 अंक बताते हैं कि आपके कार्ड का इश्यूअर आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी आईआईएन (IIN) क्या है. इसे कई जगह बैंक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी बीआईएन (BIN) भी कहा जाता है. इस नंबर से पता चलता है कि क्रेडिट कार्ड को किस बैंक या फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन ने जारी किया है.

3/6

अगले 9 अंक बताते हैं अकाउंट नंबर

क्रेडिट कार्ड के अगले 9 अंक यानी 7वें से लेकर 15वें अंक तक की संख्या बताती है कि आपका क्रेडिट कार्ड अकाउंट नंबर क्या है. यह अकाउंट उस बैंक या फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन में होता है, जिससे आपने क्रेडिट कार्ड लिया होता है.

4/6

आखिरी अंक होता है 'चेक डिजिट'

क्रेडिट कार्ड का आखिरी अंक चेक डिजिट कहा जाता है. इससे क्रेडिट कार्ड के पूरे नंबर का वैलिडेशन होता है. इस अंक के जरिए बैंक ये सुनिश्चित करते हैं कि फर्जीवाड़ा करने वाले नकली क्रेडिट कार्ड जारी ना कर पाएं.

5/6

एक्सपायरी डेट

कार्ड पर लिखे 16 अंकों के अलावा उस पर एक एक्सपायरी डेट भी लिखी होती है. इसमें बताया गया होता है कि कार्ड कब जारी हुआ है और कब तक वैलिड रहेगा. कुछ कार्ड्स में सिर्फ वैलिडिटी लिखी होती है, कार्ड जारी करने की तारीख नहीं लिखी होती. कार्ड पर महीने और साल की जानकारी लिखी होती है, तारीख नहीं लिखी होती. ऐसे में माना जाता है कि जारी करने की तारीख 1 है और वैलिडिटी की तारीख 30/31 या जो भी महीने की आखिरी तारीख हो, वह है.  

6/6

सीवीवी नंबर

हर क्रेडिट कार्ड के पीछे एक 3 अंकों का कार्ड वेरिफिकेशन नंबर यानी सीवीवी (CVV) नंबर लिखा होता है. इसे कई बार कार्ड वेरिफिकेशन कोड यानी सीवीसी (CVC) नंबर भी कहा जाता है. यह नंबर कार्ड के पीछे की सिग्नेचर स्ट्रिप के आखिर में लिखा होता है. कुछ मामलों में यह कार्ड के आगे भी लिखा हो सकता है. यह नंबर ऑथेंटिकेशन की एक अलग लेयर की तरह काम करता है. यही वजह है कि जब भी आप क्रेडिट कार्ड से कोई ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते हैं तो वहां पर आपको सीवीवी नंबर भी डालना पड़ता है.