Credit Card Number के 16 अंकों में छुपे होते हैं ये 4 राज, गिने-चुने लोग ही जानते हैं इनके मतलब
Written By: अनुज मौर्या
Sun, May 19, 2024 12:21 PM IST
आज के वक्त में क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल काफी बढ़ चुका है. शहरों से लेकर गांव तक में लोग क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने लगे हैं. हालांकि, कम ही लोग हैं जो क्रेडिट कार्ड पर लिखे तमाम नंबरों के सही मतलब समझते हैं. वहीं कार्ड के 16 अंकों के नंबर का मतलब तो गिने-चुने लोगों को ही पता होता है. आइए समझते हैं हर नंबर का क्या होता है मतलब.
1/6
पहला ही अंक देता है अहम जानकारी
क्रेडिट कार्ड का पहला नंबर देखते ही आप ये समझ सकते हैं कि उसे किस कार्ड कंपनी यानी मेजर इंडस्ट्री आइडेंटिफायर (MII) ने जारी किया है. अगर आपका क्रेडिट कार्ड Visa का है, तो उसका नंबर 4 से शुरू हो रहा होगा. अगर उसे Mastercard ने जारी किया है, तो वह नंबर 5 से शुरू हो रहा होगा. वहीं अगर आपका क्रेडिट कार्ड रूपे कार्ड है, तो उसका पहला अंक 6 होगा.
2/6
पहले 6 अंक मिलकर बताते हैं IIN
TRENDING NOW
3/6
अगले 9 अंक बताते हैं अकाउंट नंबर
4/6
आखिरी अंक होता है 'चेक डिजिट'
5/6
एक्सपायरी डेट
कार्ड पर लिखे 16 अंकों के अलावा उस पर एक एक्सपायरी डेट भी लिखी होती है. इसमें बताया गया होता है कि कार्ड कब जारी हुआ है और कब तक वैलिड रहेगा. कुछ कार्ड्स में सिर्फ वैलिडिटी लिखी होती है, कार्ड जारी करने की तारीख नहीं लिखी होती. कार्ड पर महीने और साल की जानकारी लिखी होती है, तारीख नहीं लिखी होती. ऐसे में माना जाता है कि जारी करने की तारीख 1 है और वैलिडिटी की तारीख 30/31 या जो भी महीने की आखिरी तारीख हो, वह है.
6/6