काम की बात: चेक देते समय न करें ये गलतियां, हो सकता है भारी नुकसान
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Aug 31, 2021 02:38 PM IST
Bank Cheque Safety Tips: बैंकिंग फ्रॉड की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए बैंकों की तरफ से समय-समय पर एडवाइजरी या सुझाव जारी किए जाते हैं. रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से भी नई-नई पहल की जाती है. हाल ही में बैंक चेक के जरिए फॉड की घटनाओं को रोकने के लिए रिजर्व बैंक ने एक पॉजिटिव पे सिस्टम (Positive Pay System) की व्यवस्था शुरू की है. धीरे-धीरे बैंक इसे लागू कर रहे हैं. बैंकों और RBI के अलावा कस्टमर्स को भी बैंक चेक जारी करते समय कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए. जिससे कि धोखाधड़ी का शिकार न हो सके या कस्टमर्स की ओर से जारी चेक का मिसयूज न होने पाए. आइए जानते हैं चेक जारी करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
1/6
जारी चेक का ब्योरा रखें
2/6
खाली चेक पर न करें साइन
TRENDING NOW
3/6
चेक को क्रॉस कर दें
4/6
खाली जगह न छोड़ें
5/6
चेक कैंसल करें तो ध्यान रखें ये बात
6/6