2.28 करोड़ लोगों के काम की खबर, इस पेंशन योजना में बदल सकेंगे प्रीमियम
Written By: अंकिता वर्मा
Tue, Jul 07, 2020 02:34 PM IST
अटल पेंशन योजना (APY) के खाताधारकों के लिए अच्छी खबर है. पेंशन नियामक Pfrda ने बैंकों से कहा है कि APY के अंशधारकों के योगदान की रकम में साल के दौरान किसी भी समय बदलाव किया जा सकता है. अगर वे ऐसी दरख्वास्त देते हैं तो कभी भी उस पर गौर किया जा सकता है. इस पहल का मकसद योजना को और आकर्षक बनाना है. यह व्यवस्था एक जुलाई से लागू हो गई है.
1/5
प्रीमियम में बदलाव का विकल्प
2/5
PFRDA
TRENDING NOW
3/5
APY योगदान
4/5