5 Investment tips for beginners: फॉलो करें ये 5 महत्वपूर्ण टिप्स, देखते-देखते अमीर बन जाएंगे!
Written By: शशांक शेखर आजाद
Tue, Jan 03, 2023 03:28 PM IST
5 Investment tips for beginners: अगर आपने अभी तक अपने लिए फाइनेंशियल प्लानिंग नहीं की है तो साल 2023 की शुरुआत के साथ ही इस काम में लग जाएं. अब सवाल ये उठता है कि इसकी प्लानिंग कैसे करें? फाइनेंशियल एक्सपर्ट और पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट गरिमा बाजपेयी (CA Garima Bajpai) से जानते हैं कि नए निवेशकों को किन 5 टिप्स को फॉलो करना चाहिए, जिससे उनका वर्तमान और आने वाला कल दोनों आर्थिक रूप से मजबूत बन सके.
1/5
Set and list financial goals
सबसे पहले अपने लिए फाइनेंशियल गोल निश्चित करें. जब तक लक्ष्य निर्धारित नहीं होगा, उसको पूरा नहीं किया जा सकता है. अपने फाइनेंशियल लक्ष्य की लिस्टिंग करें. अब इसे तीन अलग-अलग कैटिगरी- शॉर्ट टर्म, मीडियम टर्म और लॉन्ग टर्म में डिवाइड करें. शॉर्ट टर्म लक्ष्य छह महीने से 5 साल तक का हो सकता है. इसमें विदेश घूमना, कार खरीदना जैसे लक्ष्य शामिल किए जा सकते हैं. मीडियम टर्म के लिए घर खरीदने का लक्ष्य निर्धारित कर सकते हैं. लॉन्ग टर्म में बच्चों की पढ़ाई और रिटायरमेंट जैसे लक्ष्य शामिल किए जा सकते हैं.
2/5
50:30:20 rules of financing
अब अपने लिए खर्च की कैटिगरी तैयार करें. सबसे पहले जरूरी मंथली खर्च को निश्चित करें. इसके बाद "Want" की कैटिगरी डिसाइड करें. "Need" और "Want" में उचित तालमेल जरूरी है. इस तालमेल के लिए बजटिंग में 50:30:20 का नियम फॉलो करना चाहिए. इस फॉर्म्युले के तहत हर महीने की टेक होम सैलरी को अलग-अलग हिस्सों में डिवाइड करें.
TRENDING NOW
3/5
50 percent for Need
4/5
Emergency fund is necessary
हर महीने की इनकम का कम से कम 20 फीसदी हर हाल में बचाएं. इस फंड से आपको इमरजेंसी फंड भी तैयार करना होगा. इमरजेंसी फंड आपके मंथली खर्च का 6-9 गुना तक होना जरूरी है. इसे पूरी तरह लिक्विड के रूप में रखें. इसके अलावा रिटायरमेंट, चाइल्ड एजुकेशन, क्रेडिट कार्ड पेमेंट जैसे खर्चों को पूरा करना है. क्रेडिट कार्ड का उचित इस्तेमाल जरूरी है. अगर क्रेडिट कार्ड पर ज्यादा खर्च कर रहे हैं तो बचने की जरूरत है. इससे आपके सेविंग पर असर होगा और जरूरी निवेश घट जाएगा.
5/5