How to become Rich: 5 गलतियां, जो इंसान को अमीर नहीं बनने देतीं, तीसरी वाली तो हर इंसान से हो जाती है
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Nov 03, 2024 09:49 AM IST
हाथ में अपना पैसा आते ही अक्सर युवा कई फाइनेंशियल मिस्टेक (Financial Mistakes) कर बैठते हैं. कई बार तो उनसे कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं, जिन्हें वो करना नहीं चाहते, लेकिन दूसरों की बातों में आ जाते हैं. आइए आज जानते हैं 5 ऐसी गलतियों के बारे में, जो एक इंसान को अमीर नहीं बनने देती हैं.
1/5
1- पैसा कमाने से पहले निवेश के बारे में ना पढ़ना
अधिकतर युवा पैसे की साइकोलॉजी को नहीं समझ पाते हैं. उन्हें ये नहीं पता होता कि पैसों को कहां इन्वेस्ट करना चाहिए और कहां खर्च करना चाहिए. कई लोग तो टैक्स बचाने, इंश्योरेंस लेने समेत यह भी नहीं समझते कि कितने पैसे कहां इन्वेस्ट करें. यह फाइनेंशियल प्लानिंग आपको नौकरी शुरू करने के साथ-साथ शुरू कर देनी चाहिए और इनके बारे में अच्छे से पढ़ना चाहिए, वरना आपके हाथ में कुछ नहीं बचेगा.
2/5
2- पैसों को बैंक अकाउंट में खाली छोड़ देना
TRENDING NOW
3/5
3- हर सलाह पर अमल करना
4/5
4- बिना सोचे-समझे एक्सपेरिमेंट करते रहना
युवाओं को अपने पैसों के साथ बहुत ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करने चाहिए. जहां भी पैसे निवेश करें, पहले उसकी अच्छाइयों के साथ-साथ खराबियों के बारे में भी जान लें. कहते हैं कि अधूरी जानकारी खतरनाक होती है और वही यहां भी लागू होता है. तो पैसे जहां भी निवेश करें, पहले जान लें कि उसके रिस्क क्या हैं और आप कितना रिस्क उठाने के लिए तैयार हैं.
5/5